हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अभिनेता वरुण धवन बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इस बीच, हाल ही में वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक बिना शर्ट वाली एक फोटो शेयर की। इसमें वह अपनी बेहतरीन बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर पर चॉकलेट वाला इमोजी कैप्शन के रूप में दिया।
वरुण धवन ने जैसे ही अपनी शर्टलेस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। उनके फैन्स ने लाइक और कमेंट की लाइन लगा दी थी। यही नहीं, वरुण की ‘मैं तेरा हीरो’ की को-स्टार इलियाना डिक्रूज ने भी कमेंट किया। उन्होंने वरुण की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘चॉकलेट बॉय?’
बता दें, वरुण और आलिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के जरिए की थी। इसके बाद दोनों ने फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में स्क्रीन शेयर किया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता वरुण धवन अब रेमो डिसूजा की ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म में नोरा फतेही और अपारशक्ति खुराना जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में होंगे। यह फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज हो सकती है।