भाषा को लेकर मिताली राज को किया गया ट्रोल, भारतीय कप्तान ने करारा जवाब देकर की यूजर की बोलती बंद

0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने हाल ही में ट्विटर पर ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई। मिताली राज की अगुआई में हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका पर 3-0 से वनडे सीरीज जीती है। इतना ही नहीं, इस मैच में भारतीय वनडे कप्तान ने ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की। दरअसल, मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरी करने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। मिताली की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। मिताली को बधाई देते हुए सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया ‌था। हालांकि, इस बीच एक ट्रोलर ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की भी कोशिश की जिसका मिताली ने करारा जवाब दिया है।

मिताली राज
फाइल फोटो: मिताली राज

‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मिताली राज को बधाई देते हुए लिखा, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम की अगुआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरे करने के लिए मिताली राज विशेष बधाई की पात्र हैं।’

इस पर मिताली ने सचिन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह अहसास बहुत अच्छा है कि एक ऐसे व्यक्ति ने मेरी प्रतिभा को स्वीकार किया है, जिसको मैं बहुत आदर करती हैं। थैंक्य चैंपियन।’

मिताली के इस ट्वीट पर सुगु अकाउंट नाम के एक यूजर लिखा, ‘वह तमिल नहीं जानती हैं। वह अंग्रेजी, तेलुगु और हिंदी में ही बात कर पाएंगी।’ इस पर मिताली राज ने यूजर को करारा जवाब दिया।

मिताली ने यूजर के ट्वीट पर तमिल और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जवाब दिया। मिताली ने तमिल में लिखा, ‘इन सबसे ज्यादा मुझे एक भारतीय होने पर गर्व है। माई डियर सुगु, आप मेरी हर पोस्ट पर लगातार मेरी आलोचना करते हैं। आप मुझे रोजाना सलाह देते हैं कि मुझे कैसे और क्या करना चाहिए। ठीक वही है, जो मैं कर रही हूं।’

Previous articleवरुण धवन ने शेयर की शर्टलेस तस्‍वीर, अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने किया यह कमेंट
Next articleAfter Amitabh Bachchan, now Kareena Kapoor Khan almost confirms Alia Bhatt is in love with cousin Ranbir Kapoor