IIFT MBA (IB) Result 2021 Declared: NTA ने जारी किया आईआईएफटी एमबीए परीक्षा का परिणाम, iift.nta.nic.in पर जाकर करें चेक

0

IIFT MBA (IB) Result 2021 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IIFT- MBA (IB) परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। IIFT MBA (IB) 2021 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में स्कोर कार्ड के रूप में जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम iift.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

IIFT MBA (IB) Result 2021

एजेंसी ने 24 जनवरी 2021 को आईआईएफटी एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस (आईबी) कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की थी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) परीक्षा, मैनेजमेंट कार्यक्रमों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार IIFT एमबीए 2021 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाकर अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से लॉग इन करके स्कोर कार्ड एक्सेस कर सकते हैं।

IIFT MBA (IB) परिणाम 2021 की जाँच करने के लिए सीधा लिंक

ऐसे करें चेक:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जहां ‘IIFT 2021 NTA Score’ लिखा हो।
  • अब आपके डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, यहां अपने क्रेडेंशियल्स में अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
  • IIFT एमबीए परिणाम 2021 आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleUttarakhand CM Trivendra Singh Rawat orders probe into Wasim Jaffer’s resignation as state team coach even as Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly remain silent
Next articleपूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर के इस्तीफे से जुड़े विवाद पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए जांच के आदेश