IBPS Clerk Prelims Result 2022 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग संस्थान ने IBPS क्लर्क XI प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपनी परिणाम देख सकते है।
बैंकों (सीआरपी क्लर्क XI) में लिपिक संवर्ग के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया (सीपीआर) के तहत प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी।
आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 की जांच के लिए सीधा लिंक
आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क XI प्रारंभिक परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें:
- सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो- ‘Click here to view your Result Status of Online Preliminary Examination for CRP Clerks XI’।
- अब आपको एक लॉगिन पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
- लॉगिन दर्ज करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगा।
- भविष्य में आगे के उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
चयनित उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भाग लेने वाले बैंकों में से एक को अनंतिम रूप से आवंटित किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा जनवरी/फरवरी 2022 के महीनों में अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी, जबकि अस्थायी सीट आवंटन अप्रैल 2022 में अस्थायी रूप से आयोजित किया जाएगा।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]