फरीदाबाद: पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, पीड़िता का चेहरा झुलसा; सफदरजंग अस्पताल में भर्ती, दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने की मुलाकात

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद के हरकेश नगर में एक महिला पर उसके पति ने ही बेरहमी दिखाते हुए तेजाब और गर्म तेल फेंक दिया, जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला के पड़ोसी ने जब उसे इस हालत में देखा तो दिल्ली महिला आयोग को सूचित किया और महिला को तुरन्त दिल्ली लेकर पहुंचा। फिलहाल, पीड़ित लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है और उपचार जारी है।

फरीदाबाद

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने घटना के बाद पड़ोसी को बताया था कि उसके पति ने उसके मुंह पर तेजाब फेंका। घटना की जानकारी लगने पर महिला का बेटा भी अस्पताल पहुंचा और उसके मुताबिक पहले भी उसके पिता ने उसकी मां को बहुत बुरी तरह से मारा पीटा था, जिसके बाद भी उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाना पड़ा था।

इस मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल लड़की से मिलने अस्पताल पहुंची।दिल्ली महिला आयोग की टीम ने हरियाणा पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी है और हरियाणा पुलिस ने अपनी एक टीम अस्पताल भेजी है, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।

हालांकि दिल्ली महिला आयोग ने फरीदाबाद पुलिस से मामले में जल्द एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “फरीदाबाद की एक लड़की पर उसके पति ने तेज़ाब डाला जिससे उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है। इलाज के लिए उसे दिल्ली लाया गया है, मैनें अस्पताल में उससे मुलाकात की, उसकी स्तिथि देखकर दिल सहम गया। कब इन लोगों को दिल में कानून का खौफ बैठेगा? हरियाणा पुलिस जल्द FIR दर्ज करे।”

ख़बर के मुताबिक, पीड़िता का इलाज कर रहे अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि, लड़की का चेहरा 35 फीसदी झुलस गया है और वो अभी बातचीत करने की हालत में नहीं है।

Previous article“Do not look back in anger”: Shilpa Shetty shares cryptic social media post after husband Raj Kundra arrested in porn controversy
Next articleRaj Kundra moves Bombay High Court challenging arrest in porn film racket case