फ्रांस की आल्प्स पहाड़ियों के बीच माउंट ब्लैंक (Mont Blanc) में ह्यूमन बॉडी पार्ट्स मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये बॉडी पार्ट्स कई साल पहले एयर इंडिया के एक या दो प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के हो सकते हैं।
photo- ndtvख़बरों के मुताबिक, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 707 जनवरी 1966 में मोंट ब्लैंक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस दौरान विमान में सवार सभी 117 लोगों की मौत हो गई थी। वर्ष 1950 में एयर इंडिया के एक अन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 48 लोगों की मौत हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डेनियल रोशे नामक शख्स बोसोन्स ग्लेशियर पर कई सालों से प्लेन एक्सीडेंट्स से जुड़े फैक्ट्स की तलाश में जुटे हैं। डेनियल रोशे के मुताबिक, मुझे इससे पहले कभी ह्यूमन पार्ट्स नहीं मिले। रोशे को एक हाथ और एक पैर के ऊपर का हिस्सा मिला है।
डेनियल के अनुसार, उन्हें जो अवशेष मिले हैं वो 1966 में दुर्घटनाग्रस्त विमान से किसी एक महिला के हो सकते हैं। क्योंकि उन्हें विमान का एक जेट इंजन भी मिला है। पार्ट्स मिलने के बाद रोशे ने लोकल इमरजेंसी सर्विस को बुलाया।