टीम इंडिया की हार के बाद भगवा जर्सी पर सवाल उठा ट्रोल हुईं अभिनेत्री हुमा कुरैशी

0

विश्व कप क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के हाथों भारत की 31 रनों की हार को लेकर सियासत शुरु हो गई है। रविवार को हुए भारत-इंग्लैंड के मुकाबले के बाद जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हार के लिए भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी का रंग बदलने को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि रविवार को हुए इस मैच में भारतीय टीम की ‘ब्लू’ के स्थान पर ‘केसरिया’ जर्सी थी।

टीम इंडिया की हार के बाद खिलाड़ियों की नई जर्सी पर बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी ट्वीट कर एक कमेंट किया, हालांकि इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हुमा द्वारा टीम इंडिया की जर्सी से जुड़े किए गए ट्वीट के बाद लोग उन्हें अंधविश्वासी बता रहे हैं। भारत की हार के बाद हुमा ने ट्वीट किया, ‘मैं अंधविश्वासी बिल्कुल नहीं… लेकिन क्या हम ब्लू जर्सी को वापस ला सकते हैं…कहना काफी है’।

अभिनेत्री के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘हुमा कुरैशी मैडम, जर्सी नहीं नजरें बदलो। 1990 नहीं 2019 का भारत है। समझी’। एक अन्य यूजर ने लिखा है इस टिप्पणी की आवश्यकता नहीं थी। इसमें जर्सी का कलर कहां से आ गया?

इससे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने भारत के हार जाने पर ट्वीटर पर लिखा, ‘‘मुझे अंधविश्वासी कहें किंतु मैं यह कहूंगी कि विश्व कप क्रिकेट 2019 में भारतीय टीम की जर्सी ने उसकी जीत का सिलसिला खत्म कर दिया। भगवा जर्सी ने भारत के विश्व कप क्रिकेट में विजय अभियान को थाम दिया।’’

दरअसल, इस मैच में वैकल्पिक जर्सी की आवश्यकता इसलिए हुई, क्योंकि आईसीसी ने विश्व कप से पहले ही यह दिशानिर्देश दिया था कि टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले टूर्नामेंटों के लिए मेजबान देश को छोड़कर हर टीम को अलग-अलग रंगों की दो जर्सी रखनी होगी। इंग्लैंड की खिलाड़ियों की जर्सी का रंग और अभी तक पहन रही टीम इंडिया की जर्सी का रंग लगभग एक ही जैसा था। इसलिए टीम इंडिया की जर्सी को बदला गया जो नीली और नारंगी रंग की थी।

हुमा कुरैशी के ट्वीट पर देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं:

बता दें कि जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के 38वें मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया। मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया। वर्ष 1992 के बाद से यह पहला मौका है जब विश्व कप के किसी मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात दी है।

विश्व कप क्रिकेट 2019 के अब तक के सफर में भारत सात मैच जीतकर 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और उसे अभी बंगलादेश और श्रीलंका से एक-एक मैच खेलना है। पाकिस्तान आठ मैचों में नौ अंक हासिल करके अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और उसे अभी बंगलादेश के साथ एक मैच खेलना है। इंग्लैंड आठ मैच खेलकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

 

Previous articleकर्नाटक में सियासी ड्रामा तेज, कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने अपने पद से दिया इस्तीफा
Next articleवर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया को झटका, चोट के कारण विजय शंकर टीम से बाहर, मयंक अग्रवाल ले सकते हैं उनकी जगह