शिखर धवन के बाद भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं। चोट के चलते विजय रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, सोमवार को घोषणा की गई कि वो विश्व कप के बाकी बचे मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे। विजय को यह चोट नेट्स पर अभ्यास करते हुए लगी थी, जब जसप्रीत बुमराह की एक तेज यॉर्कर सीधे आकर शंकर के पैरों के अंगूठे पर आकर लगी थी।

फिलहाल कौन सा खिलाड़ी विजय शंकर की जगह लेगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विजय की जगह मयंक अग्रवाल टीम से जुड़ सकते हैं। कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन वो अभी तक भारत के लिए वनडे टीम से डेब्यू नहीं कर पाए हैं।