जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने रविवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के 38वें मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया। मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया। साल 1992 के बाद से यह पहला मौका है, जब विश्व कप के किसी मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात दी है।

इस विश्वकप में भारत की यह पहली हार है। इस बीच जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत की हार के लिए भगवा जर्सी को जिम्मेदार ठहराया है। महबूबा मुफ्ती ने हार के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी को दोष देते हुए ट्विटर पर कहा कि उन्हें अंधविश्वासी कहो, लेकिन वह मानती हैं कि जर्सी की वजह से भारत का विजय रथ रुक गया है।
मुकाबले में भारत की हार के बाद मुफ्ती ने ट्विट कर लिखा, ‘आप मुझे अंधविश्वासी कह सकते हैं, लेकिन इस जर्सी ने ही विश्व कप में भारत की जीत के सिलसिले को रोक दिया है।’ बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम भगवा कलर की जर्सी पहन कर खेलने उतरी थी।
Call me superstitious but I’d say it’s the jersey that ended India’s winning streak in the #ICCWorldCup2019.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 30, 2019
सोशल मीडिया पर लोगों ने कर दी खिंचाई
महबूबा मुफ्ती के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर् ने उनकी जमकर खिंचाई की।
ये मुख्यमंत्री रही हैं एक सूबे की… https://t.co/hKoTqsbDbe
— MANJUL (@MANJULtoons) June 30, 2019
महबूबा का भी जवाब नहीं है.. ज्ञान का अथाह भंडार हैं आप. https://t.co/jVnrfuYxjl
— Pankaj Jha (@pankajjha_) July 1, 2019
ओ महबूबा जर्सी के वजहसे नहीं हारी टीम इंडिया तेरे प्यारे पाकिस्तान हरे रंग वाले जर्सी क़ो world Cup से बाहर करना था इसलिए जान बूझ कर हारे है आज ?? https://t.co/clVl9IlZnk
— #shashikant (@ShashikantIndu1) July 1, 2019
ये सब बकवास है भारत बहुत अच्छा खेला पर भाग्य का साथ इंग्लैंड के साथ था और क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है यहां कुछ भी हो सकता है भारत कोई पहली बार नही हारा है पर महबूबा जैसे लोग जो इस खेल को नही समझते वो ऐसी ही बात करते हैं| और जरसी बहुत अच्छी लग रही थी| #indiavsEngland @BCCI
— रामचंद्र दुबे (@RamAryavarta) June 30, 2019
You have all right to talk nonsense. You are known for the same. Tell me onething, Why didn't your party win a single seat in J&,K in loksabha 2019 election after wearing all favorite clothes.
— NishantS?? (@nishants79) June 30, 2019
Ma’am you remember Wrestler Sakshi Malik giving India first medal in Rio Olympics 2016, she wore orange! pic.twitter.com/x583By4mHV
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) July 1, 2019
दरअसल, इस मैच में वैकल्पिक जर्सी की आवश्यकता इसलिए हुई, क्योंकि आईसीसी ने विश्व कप से पहले ही यह दिशानिर्देश दिया था कि टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले टूर्नामेंटों के लिए मेजबान देश को छोड़कर हर टीम को अलग-अलग रंगों की दो जर्सी रखनी होगी। इंग्लैंड की खिलाड़ियों की जर्सी का रंग और अभी तक पहन रही टीम इंडिया की जर्सी का रंग लगभग एक ही जैसा था। इसलिए टीम इंडिया की जर्सी को बदला गया जो नीली और नारंगी रंग की थी।
केसरिया रंग को लेकर कुछ बहस भी चल रही थी, क्योंकि एक राजनैतिक वर्ग ने केंद्र सरकार पर खेल का ‘भगवाकरण’ का आरोप भी लगाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच के लिए गहरे नीले और केसरिया रंग की जर्सी का आधिकारिक अनावरण किया था।
दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हरे रंग की पोशाक में मैदान पर उतरी थी, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उसे पीले रंग की जर्सी में मैदान में उतरना पड़ा था। बांग्लादेश की टीम भी आम-तौर पर हरे रंग की जर्सी में मैदान पर उतरती है। बांग्लादेश ने हालांकि विश्व कप शुरू होने से पहले ही अपनी लाल रंग की दूसरी पोशाक का अनावरण किया था। अफगानिस्तान ने भी अपनी दूसरी जर्सी को लॉन्च कर दिया है।