VIDEO: लंदन में 24 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे

0

लंदन में बुधवार14 जून) को एक 24 मंजिला इमारत में भयंकर आग लग गई है। पश्चिमी लंदन के लातिमार रोड पर स्थित इस इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। 27 मंजिला इस इमारत में कुल 120 फ्लैट्स हैं। आग इतनी भीषण है कि इसको काबू करने के लिए 40 फायर इंजन और 200 दमकलकर्मी मशक्कत कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग की शुरुआत दूसरी मंजिल से हुई थी, जिसने जल्द ही उग्र रूप धारण कर लिया और 27वीं मंजिल तक को अपनी चपेट में ले लिया। 27 मंजिला इस इमारत में कुल 120 फ्लैट्स हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग की जानकारी स्थानीय समयानुसार रात करीब एक बजे मिली।

पुलिस के मुताबिक, इमारत में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। इस भीषण आग की वजह से कई लोगों को गंभीर चोट भी आई है। पुलिस ने बताया सभी घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। लंदन फायर ब्रिगेड ने कहा है कि दमकलकर्मी लोगों को बचाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।

(देखें वीडियो)

Previous articleKapil Mishra submits documents related to CNG kit scam to ACB
Next articleसानिया मिर्ज़ा की अंडरवेयर वाली तस्वीर पोस्ट करने के बाद राम गोपाल वर्मा हुए ट्रोल