HPSSC Shastri Posts Result 2021 Declared: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया शास्त्री के पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का रिजल्ट, hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

HPSSC Shastri Posts Result 2021 Declared: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शास्त्री के पद की भर्ती के लिए रिटेन ऑब्जेक्टिव टाइप स्क्रीनिंग के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर लिस्ट देख सकते हैं। बता दें कि, लिखित परीक्षा 20 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी।

HPSSC Shastri Posts Result 2021

आधिकारिक सूचना में कहा गया, “रिटेन ऑब्जेक्टिव टाइप स्क्रीनिंग टेस्ट 20 दिसंबर 2020 को आयोजित किया गया था जिसमें 4817 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 509 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। जो 4817 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, उनमें से 1816 उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए प्रोविजनली शॉर्ट लिस्ट किया गया है।”

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले HPSSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर “Press Release” के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर “Press Release regarding the result of the written objective screening test for the post of Shastri Postcode- 813” लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें।
  • अब पीडीएफ की एक सूची आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous article“Dressed like a Waiter”: Subramanian Swamy attacks Foreign Minister Jaishankar, wants BJP HQ to be converted into COVID care facility
Next articleबिहार: जेडीयू MLC तनवीर अख्तर का कोरोना वायरस से निधन, सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने जताया शोक