भगवान हनुमान को दलित बताने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर उनके ही मंत्री ने जताई कड़ी आपत्ति

0

भगवान हनुमान को दलित बताने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उनके ही कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी पार्टी भारतीय समाज पार्टी (सुहेलदेव) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि भगवान को जातियों में बांटना गलत है।

फाइल फोटो- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

दरअसल, रविवार को शामली जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विवादित बयान देने के लिए अपनी ही सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भगवान को जातियों में बांटना गलत है और इसी विवाद की वजह से दलित समुदाय अब हनुमान मंदिरों को अपने अधिकार में लेने की मांग कर रहा है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भगवान हनुमान को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दिया था। ख़बरों के मुताबिक, योगी के इस बयान से नाराज राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने रविवार को कहा था कि समुदाय के सदस्यों को देश के सभी हनुमान मंदिरों को अपने अधिकार में ले लेना चाहिए और वहां दलितों को पुजारी नियुक्त कर देना चाहिए।

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर पहले भी बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर वह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी की आलोचना कर चुके हैं।

Previous articleजस्टिस कुरियन जोसेफ का सनसनीखेज दावा, बोले- पूर्व CJI दीपक मिश्रा को कोई बाहरी कर रहा था कंट्रोल, इसलिए की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Next articleVIDEO: राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहना बीजेपी सांसद को पड़ा महंगा, कांग्रेस महिला पार्षद ने सबके सामने जमकर लगाई लताड़