“भगवा जेएनयू”: हिंदू सेना ने JNU के बाहर लगाए विवादित पोस्टर; दिल्ली पुलिस ने हटाया

0

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के बाहर हिंदू सेना के कार्यकर्ता ने भगवा झंडे और कई सारे पोस्टर लगा दिए हैं। जिनपर ‘भगवा जेएनयू’ लिखा गया है। हालांकि, मामला मीडिया में आते ही दिल्ली पुलिस ने तुरंत भगवा झंडे, बैनर और होर्डिंग्स को हटवा दिया।

JNU

ये झंडे और पोस्टर जेएनयू के बाहर वाले रोड और मुख्य गेट के करीब लगाए गए है। इसके अलावा आसपास लगे ऑटो रिक्शा पर भी भगवे रंग के झंडे लगाए हैं। इन्हें हिंदू सेना नाम के एक संगठन ने लगाया है।

दरअसल, मुनिरका फ्लाई ओवर के नीचे से जेएनयू कैम्पस तक छोटे-छोटे होर्डिंग्स लगाए गए जिनमें ऊपर ‘भगवा JNU’ और नीचे हिंदू सेना लिखा है। यूनिवर्सिटी कैम्पस के मेन गेट को छोड़कर चारों तरफ भगवा पताका बांध दिया गया।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा, “आज सुबह पता चला है कि जेएनयू के पास सड़क और आसपास के इलाकों में कुछ झंडे और बैनर लगाए गए हैं। हाल की घटनाओं को देखते हुए इन्हें तुरंत हटा दिया गया और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

बता दें कि, अभी हाल ही में जेएनयू में रामनवमी के दिन वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच हिंसा हुई थी, जिसमें कई छात्र घायल हुए थे। इस मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने JNU प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleतेल की बढ़ती कीमतों को लेकर चौतरफा घिरी मोदी सरकार, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- ‘पेटूोल-डीजल पर वैट घटाएं राज्य’
Next articleशर्मनाक: फरीदाबाद में पड़ोसी बना हैवान, 24 वर्षीय युवक ने 4 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म; पीड़िता के माता-पिता गए थे काम पर