देश की राजधानी दिल्ली में स्थित प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के बाहर हिंदू सेना के कार्यकर्ता ने भगवा झंडे और कई सारे पोस्टर लगा दिए हैं। जिनपर ‘भगवा जेएनयू’ लिखा गया है। हालांकि, मामला मीडिया में आते ही दिल्ली पुलिस ने तुरंत भगवा झंडे, बैनर और होर्डिंग्स को हटवा दिया।
ये झंडे और पोस्टर जेएनयू के बाहर वाले रोड और मुख्य गेट के करीब लगाए गए है। इसके अलावा आसपास लगे ऑटो रिक्शा पर भी भगवे रंग के झंडे लगाए हैं। इन्हें हिंदू सेना नाम के एक संगठन ने लगाया है।
दरअसल, मुनिरका फ्लाई ओवर के नीचे से जेएनयू कैम्पस तक छोटे-छोटे होर्डिंग्स लगाए गए जिनमें ऊपर ‘भगवा JNU’ और नीचे हिंदू सेना लिखा है। यूनिवर्सिटी कैम्पस के मेन गेट को छोड़कर चारों तरफ भगवा पताका बांध दिया गया।
#JNU गेट के बाहर हिंदू सेना ने ‘भगवा झेंडा लगाये.. और ‘JNU हिंदू’ के पोस्टर लगाए।
रामनवमी के दिन नॉन व्हेज खाने के मामले में मारपीट हो गई थी। pic.twitter.com/KPsBPvmWW2
— Ramraje Shinde?? (@ramraje_shinde) April 15, 2022
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा, “आज सुबह पता चला है कि जेएनयू के पास सड़क और आसपास के इलाकों में कुछ झंडे और बैनर लगाए गए हैं। हाल की घटनाओं को देखते हुए इन्हें तुरंत हटा दिया गया और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
Today morning it has come to notice that few flags and banners have been put on the road and adjoining areas near JNU. In view of recent incidents, these were promptly removed and suitable legal action is being taken: Delhi Police pic.twitter.com/4xZ35Za083
— ANI (@ANI) April 15, 2022
बता दें कि, अभी हाल ही में जेएनयू में रामनवमी के दिन वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच हिंसा हुई थी, जिसमें कई छात्र घायल हुए थे। इस मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने JNU प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]