गोरखपुर दंगा: CM योगी आदित्यनाथ पर नहीं चलेगा केस, हाईकोर्ट में खारिज की अर्जी

0

साल 2007 में हुए गोरखपुर दंगा मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुरुवार(22 फरवरी) को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

फाइल फोटो- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

हिन्दुस्तान.कॉम हिंदी की ख़बर के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज करते हुए योगी पर मुकदमा नहीं चलाने का आदेश दिया है। साथ ही इस मामले में पुन: जांच की अपील को भी खारिज कर दिया है। याचिका में योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चलाने से इनकार करने के सरकारी आदेश की वैधानिकता को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने इस मामले में लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था।

गौरतलब है कि, गोरखपुर में साल 2007 में हुए दंगे योगी आदित्यनाथ के इशारों पर कराए जाने का आरोप लगाया गया था। इसी मामले में उनके खिलाफ केस चलाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

क्या है गोरखपुर दंगा मामला?

दरअसल 26 जनवरी 2007 को को कुछ लड़कों द्वारा एक महिला से छेड़छाड़ के बाद गोरखपुर में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी। पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी मनचलों का कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन आरोपी मोहर्रम के जुलूस का फायदा उठाकर भीड़ में घुलमिल गए। इसी बीच मोहर्रम के जुलूस में फायरिंग भी हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हुए और फिर दो गुटों के बीच सांप्रदायिक हिंसा फैल गई। इस दंगे में कथित रूप से दो लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गये थे।

 जिसके बाद परवेज परवाज नाम के एक पत्रकार ने रिपोर्ट दर्ज करवाने की कोशिश की, मगर पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट की तरफ से मामले में दखल देने के बाद 26 सितंबर 2008 को एफआईआर दर्ज हुई। एफआईआर के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो समुदायों के बीच हिंसा भड़काने के लिए भड़काऊ भाषण दिए थे, जिसमें उन्होंने हिंदू युवा की मृत्यु के बदले की बातें कही थीं।

वहीं, इस मामले को लेकर परवेज का दावा है कि उसके पास सीएम आदित्यनाथ के कथित रूप से दिए गए भड़काऊ भाषण की वीडियो फुटेज है जो उन्होंने कर्फ्यू लगे होने के दौरान दिए थे। परवेज का यह भी आरोप है कि आदित्यनाथ के साथ उस समय गोरखपुर विधायक राधामोहन दास अग्रवाल, बीजेपी राज्य सभा एमपी शिव प्रताप शुक्ला, मेयर अन्जु चौधरी और पूर्व बीजेपी एमएलसी वाय डी सिंह भी मौजूद थे।

Previous articleफिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा पर लगा होटल में पोर्न शूट करने का आरोप
Next articleAllahabad High Court dismisses petition against Yogi Adityanath in hate speech case