हमेशा अपने विवादित बयानो को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा इन दिनों अमेरिकी पॉर्न स्टार मिया मल्कोवा के साथ फिल्म बनाकर विवादों में घिर गए हैं। बता दें कि, राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ में पोर्न स्टार मिया मालकोवा लीड रोल निभा रही हैं।
जनसत्ता.कॉम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राम गोपाल वर्मा पर आरोप है कि, उन्होंने होटल में पोर्न फिल्म शूट किया। फिल्म में उनके बेहद बोल्ड दृश्यों की वजह से कई महिला संगठन आपत्ति जता रहे हैं। उनका आरोप था कि इस फिल्म के जरिए महिलाओं का अपमान किया है। हैदराबाद में अश्लीलता और महिलाओं की नम्रता का अपमान करने के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत पर राम गोपाल वर्मा का पाला पुलिस से पड़ चुका है।
इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक, अगर ग्रेट आंध्रा की एक रिपोर्ट सही पाई जाती है तो राम गोपाल वर्मा को जेल जाना पड़ सकता है। एक समाजसेवी ने कथित तौर पर दावा किया है कि उसके पास सबूत हैं कि राम गोपाल वर्मा ने फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ को यूरोप नहीं, बल्कि हैदराबाद में शूट किया, जैसा कि वह इसे यूरोप में फिल्माने की बात कहते रहे हैं। कहा जा रहा है कि समाजसेवी के पास ऐसी तस्वीरें हैं जो यह दावा पुख्ता करती हैं कि मिया मल्कोवा शूट के लिए भारत आई थीं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अश्लील फिल्म बनाने पर कानूनी तौर कार्रवाई होती है और जिस होटल में फिल्म को शूट किया गया, उसके स्टाफ को भी सजा मिल सकती है। फिल्म को लेकर हो रहे प्रदर्शनों और विवाद पर राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर के जरिये कहा कि अब उनके वकील इस मामले को देखेंगे।
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट में लिखा कि, ‘लोग मुझे अपमानजनक बातें कहकर दोष दे रहे हैं, वे मुझे विकृत (पागल), साइको और आतंकवादी बुला रहे हैं और कह रहे हैं कि मुझे गोली मार देनी चाहिए। खैर मेरे वकील कानून के लिए जरूरी कार्रवाई अपने तरीके से शुरू कर रहे हैं और आगे से मैं जांच और न्यायाधीन मामले के बारे में नहीं बोलूंगा।’ बता दें कि, फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ का ट्रेलर भी आ चुका है, जिसमें बेहद बोल्ड सीन दिखाए गए हैं।
People blaming me for saying derogatory things, called me PERVERT,PSYCHO, TERRORIST and I should be SHOT. Anyways my lawyers are initiating the necessary action for law to take its own course and I am further not going to speak on matters under investigation and subjudice.
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 20, 2018