‘ट्रंप का मेनिया फ्रॉम मुंबई टू केन्या’ इंटरनेट पर धूम मचा रहा बाबा सहगल का नया रैप गाना

0

अमेरिका में रिपब्लिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया के कोने-कोने से  समर्थन मिल रहा है. उनके समर्थकों में भारत पॉप स्टार बाबा सहगल भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने यूट्यूब पर ‘ट्रंप का मेनिया’ नाम का एक गाना पोस्ट किया है. यह वीडियो डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका के एक वीडियो से शुरू होता है जिसमें वह ट्रंप का परिचय करा रही हैं.

इस वीडियो के साथ सहगल ने लिखा, “ट्रंप पर गाना बनाने से मैं खुद को रोक नहीं सका. उनमें कुछ तो बात है जो उन्हें सबसे आगे रखती है. वह अमेरिका के राष्ट्रपति बन भी सकते हैं और नहीं भी लेकिन उनकी प्रसिद्धि और मिज़ाज ने पहले ही लाखों- करोड़ों लोगो को उनका मुरीद बना दिया है.” इस वीडियो में बाबा सहगल अपने चिरपरिचित अंदाज में गाते नजर आ रहे हैं, वीडियो नें ट्रंप की रैलियों के फूटेज इस्तेमाल किए गए हैं.

भाषा की खबर के अनुसार, यह गाना 26 अगस्त को पोस्ट किया गया था जिसे अब तक 74 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस तीन मिनट के रैप वीडियो के शब्द कुछ इस प्रकार हैं, “एवरीबडी बोलें ट्रंप पम पम पम पम पम…ट्रंप बोले वोट करो कम कम कम कम… नॉमिनी है यूएस के राष्ट्रपति का…न्यूयॉर्क शिकागो ओरलैंडो में… लोग खड़े हैं घर के वरांडों में… ट्रंप का मेनिया फ्रॉम मुंबई टू केन्या… भाषण सुनने चले उसका सारे कैलिफॉर्निया…”

बाबा सहगल सन 90 के दशक में ‘आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा’, ‘ठंडा ठंडा पानी’ और ‘मैं भी मैडोना’ जैसे रैप गानों से बेहद प्रसिद्ध हुए थे.

Previous articleHeavy morning rains in Delhi, Noida and Gurgaon
Next articleVotebank alright but read why you must not sympathise with ‘moron’ auto rickshaw drivers