गुजरात से प्रदेश बदर होने के बाद उदयपुर प्रवास पर आए पटेल समाज के युवा नेता हार्दिक पटेल 17 जनवरी को गुजरात के लिए प्रस्थान कर रहे है।
राजद्रोह के आरोप में सशर्त जमानत पर छूटे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल छह माह राजस्थान के उदयपुर में बिताने के बाद मंगलवार दोपहर रतनपुर चैकपोस्ट से गुजरात में प्रवेश करने वाले हैं।
सबसे पहले राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर हार्दिक का स्वागत करेंगे और 1000 कारों के साथ रैली के रूप में गुजरात के हिम्मतनगर पहुंचेगे जहां पर हार्दिक जनसभा को संबोधित करेंगे। दावा किया जा रहा है कि हार्दिक के स्वागत के लिए राज्यभर से एक लाख से अधिक पाटीदार जुटेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरक्षण आंदोलन के दौरान दंगा भडकाने और भडकाऊ बयान देने को लेकर हार्दिक पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।
हार्दिक को 9 महीने तक सूरत की लाजपोर जेल में बंध रहना पड़ा था। बाद में हार्दिक की 15 जुलाई 2016 को जेल से जमानत पर रिहाई हुई थी। जमानत देते वक्त गुजरात हाइकोर्ट ने हार्दिक को 6 महीने तक गुजरात से बाहर रहने का आदेश दिया था।