केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस, कथित तौर पर रिश्‍वत को बढ़ावा देने का आरोप

0

चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया। बुधवार तक उनसे जवाब देने को कहा गया है। चुनावी राज्य गोवा में कथित तौर पर रिश्वत को बढ़ावा देने वाली उनकी टिप्पणी के लिये यह नोटिस दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार चुनाव पैनल ने केजरीवाल को 19 जनवरी को अपराह्न एक बजे तक इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।

आयोग को भाजपा की ओर से ऑनलाइन शिकायत मिली थी। भाजपा ने शिकायत की थी कि केजरीवाल ने जानबूझकर लोगों से मतदान के लिए घूस लेने के लिए कहा है।

आयोग के मुताबिक उस रैली में केजरीवाल ने कहा था, ‘कांग्रेस और भाजपा के लोग पैसे बांटने आएंगे। लोग नई करेंसी में इसे ले लें और महंगाई को ध्यान में रखते हुए पांच हजार की बजाये दस हजार रुपये मांगे, लेकिन वोट सिर्फ आम आदमी पार्टी को दें।’

Previous articleहार्दिक पटेल की छह महीने के वनवास के बाद होगी आज गुजरात वापसी
Next articleइस्तांबुल के नाइटक्लब में गोलियां चलाने वाले हमलावर को किया गया गिरफ्तार, हमले में हुई थी 39 लोगों की मौत