बेरोज़गार युवा को पकौड़े का ठेला लगाने का सुझाव एक चायवाला ही दे सकता है: हार्दिक पटेल

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार(19 जनवरी) की रात हिंदी समाचार चैनल जी न्यूज़ को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने राजनीति, अर्थव्यवस्था, अंतराष्ट्रीय मसले, जीएसटी, नोटबंदी और रोजगार जैसे कई मुद्दों पर बात की।

वहीं, इस इंटरव्यू में जब एंकर सुधीर चौधरी ने सरकार द्वारा किए गए रोजगार के अवसर पैदा करने के वादे के मामले पर सवाल किया तब उन्होंने कहा था कि अगर जी टीवी के बाहर कोई व्यक्ति पकौड़ा बेच रहा है तो क्या वह रोजगार होगा या नहीं? पीएम मोदी द्वारा पकौड़े की दुकान लगाने को रोजगार बताने के बाद से सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उडाया जा रहा है।

इसी बीच, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर उनकी पकौड़े वाली बात को लेकर हमला बोला है। हार्दिक पटेल ने कहा कि, बेरोज़गार युवा को पकौड़े का ठेला लगाने का सुझाव एक चायवाला ही दे सकता है।

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार(22 जनवरी) को ट्वीट कर कहा कि, ‘बेरोज़गार युवा को पकौड़े का ठेला लगाने का सुझाव एक चायवाला ही दे सकता है, अर्थशास्त्री ऐसा सुझाव नहीं देता!’

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम मोदी का जमकर मजाक उड़ाया। वहीं, कई यूजर्स ने उनके दावों का मजाक उड़ाते हुए उन पर तंज भी कसा।

बता दें कि, जी न्यूज के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्‍स नाउ को इंटरव्‍यू दिया है। टाइम्‍स नाउ की ओर से चैनल के एडिटर इन चीफ राहुल शिवशंकर और मैनेजिंग एडिटर नाविका कुमार ने पीएम मोदी से तमाम सवाल पूछे।

 

Previous articleदिल्ली के बाद अब हरियाणा में BJP के 4 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर
Next articleसोशल मीडिया: ‘जी न्यूज और टाइम्स नाउ के बाद मोदीजी को सोचना पड़ेगा आखिर कौन राष्ट्रवादी न्यूज चैनल है जिसको वो अपना बहुमूल्य समय दें’