दिल्ली में गेस्ट टीचर्स एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है। गुस्साएं गेस्ट टीचर्स ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के आवास का घेराव किया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे गेस्ट टीचर्स स्थाई नौकरी की मांग कर रहे हैं। टीचर को समर्थन करने के लिए कांग्रेस नेता अनिल चौधरी भी उनके विरोध में शामिल हुए है।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी गेस्ट टीचर्स के बीच पहुंचे और उनके समर्थन में गेस्ट टीचर्स के साथ बैठकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “मनीष सिसोदिया जी आपने वादा किया था की दिल्ली के गेस्ट टीचरों को आप स्थायी करोगे लेकिन अभी तक कोई भी गेस्ट टीचर स्थायी नहीं हुआ। आज 22000 हज़ार गेस्ट टीचरों को स्थायी करने की मांग को लेकर आ रहा हूँ टीचरों के समर्थन में।”
चौधरी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “22000 गेस्ट टीचरों को स्थायी करने की मांग को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर हज़ारों की तादाद में गेस्ट टीचरों के साथ बैठा हूँ। जब तक इनकी मांगे पूरी नही होंगी यह लड़ाई जारी रहेगी।”
दिल्ली के गेस्ट टीचर्स स्थाई नौकरी की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर का घेराव दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष @Ch_AnilKumarINC शिक्षको को समर्थन देने पहुंचे। pic.twitter.com/1WmGyo1bjY
— Delhi Congress (@INCDelhi) December 25, 2021
वहीं, दिल्ली कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा, “महिला गेस्ट टीचर्स अपने बच्चों के साथ यहां है, इन मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए संघर्ष कर रही है। मनीष सिसोदिया जी क्या आपके पास इनसे मिलने का समय भी नहीं है?”
अतिथि शिक्षक यहां हैं@msisodia जी कहां हैं। pic.twitter.com/KrvghveHtZ
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 25, 2021
.@msisodia जी अतिथि शिक्षक अपना अधिकार मांगते
नहीं किसी से भीख मांगते। pic.twitter.com/dfcFHRQBp2— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 25, 2021
बता दें कि, शिक्षकों के इस प्रदर्शन को देखते हुए मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। शिक्षकों ने इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान शिक्षकों को पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का भी समर्थन मिला था।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]