बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान इन दिनों हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं और वह इसका इलाज ब्रिटेन में करवा रहे हैं। इसी बीच, इरफान खान के प्रवक्ता ने बुधवार को विदेश में इलाज कर रहे अभिनेता द्वारा जल्द ही ‘हिंदी मीडियम 2’ की शूटिंग शुरू करने के खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह दीपावली के बाद देश लौट सकते हैं। बता दें कि 51 वर्षीय अभिनेता इस वक्त विदेश में न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे हैं।
फाइल फोटोसमाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘इरफान खान के बारे में चल रही ‘हिंदी मीडियम 2’ की शूटिंग दिसंबर में शुरू करने की खबर अटकलों पर आधारित है। हालांकि, उम्मीद है कि वह दीपावली के बाद भारत लौट सकते हैं।’ एक ऑनलाइन पोर्टल ने अपनी खबर में दावा किया था कि अपनी 2017 की हिट फिल्म के सिक्वल की शुटिंग के लिए अभिनेता भारत वापस आ रहे हैं।
बता दें कि इरफान खान ने खुद अपनी बीमारी के बारे में 5 मार्च को बताया था। बाद में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चला है जो बहुत कम लोगों को होती है और शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित कर सकती है। उनके इस खुलासे के बाद से ही फैन्स काफी चिंतित थे।
बता दें कि, आईफा अवॉर्ड्स 2018 में एक्टर इरफान खान को फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के लिए बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया था। लेकिन इरफान खान हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं और वह इसका इलाज ब्रिटेन में करवा रहे हैं। इसी वजह से इरफान खुद ये पुरस्कार अपने हाथों से ग्रहण नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरीए सबका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया था।