बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान इन दिनों हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं और वह इसका इलाज ब्रिटेन में करवा रहे हैं। इसी बीच, अभिनेता की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह कमजोर लेकिन खुश दिखाई दे रहे हैं। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है।
दरअसल, 51 वर्षीय अभिनेता ने कल ट्विटर पर तस्वीर बदली है, नयी तस्वीर में वह थोड़े कमजोर लेकिन खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीर में इरफान पीले रंग की टीशर्ट पहने हुए हैं और खिड़की के शीशे के पास खड़े हैं। उनके गले में ईयरफोन लिपटा है और वह मुस्कुरा रहे हैं।
इरफान को मार्च में पता चला था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। यह कैंसर का एक दुर्लभ प्रकार है जिसमें बीमारी शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करती है।
बता दें कि, आईफा अवॉर्ड्स 2018 में एक्टर इरफान खान को फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के लिए बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया था। लेकिन इरफान खान हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं और वह इसका इलाज ब्रिटेन में करवा रहे हैं। इसी वजह से इरफान खुद ये पुरस्कार अपने हाथों से ग्रहण नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरीए सबका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया था।
आईफा अवॉर्ड्स 2018 का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने के बाद अभिनेता इरफान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘थैंक्यू आईफा और फैंस जो मेरी जर्नी में मेरे साथ रहे।’
Thank you to @IIFA and our audience who have been part for my journey ? #IIFA2018 https://t.co/GpxSmflkLx
— Irrfan (@irrfank) June 26, 2018
हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे इरफान खान ने हाल ही में एक भावुक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होने फैस को ये बताया था कि बीमारी ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी। बीमारी ने उन्हें यह अहसास कराया कि ‘जीवन में सिर्फ अनिश्चितता ही सुनिश्चित है।