हैदराबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आई है, जहां अंतिम संस्कार के लिए पैसा न होने के कारण एक शख्स ने अपनी बेटी का शव नाले में बहा दिया। उसकी बेटी ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। मैलार्देवपल्ली पुलिस के अनुसार पैंतैया (45) ने अपनी बेटी का शव नाले में फेंक दिया। उसकी बेटी ने 5 मई को कथित तौर पर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी।
प्रतीकात्मक फोटो।पुलिस के मुताबिक, पैंतैया एक केमिकल फैक्टरी में काम करता है। उसने शहर के बाहरी इलाके में अपने घर के पास एक नाले में शव को फेंक दिया था। शरीर के अंग 31 मई को नाले में बहते मिले।
पुलिस ने बताया कि पैंतैया के बेटे ने भी पिछले साल कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी भवानी ने 5 मई को आत्महत्या की थी। मैलार्देवपल्ली पुलिस के उप निरीक्षक जे. नागचेरी ने कहा कि उस पर (भवानी) एक चोरी के मामले में शामिल होने का आरोप था।
पैंतैया ने पुलिस को बताया कि उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने उसका शव नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।