दिल्ली: पार्क में मिला नग्न अवस्था में लड़की का शव, रेप के बाद मर्डर की आशंका; DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस

0

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि, दिल्ली के हर्ष विहार के पार्क में नग्न अवस्था में एक लड़की का शव मिला है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, बताया जा रहा है की उसके साथ शायद रेप किया गया और फिर उसका मर्डर कर दिया गया। पार्क में चोट के निशान के साथ महिला का शव मिलने के एक दिन बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने पुलिस से विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है। पुलिस ने बताया था कि रविवार सुबह नंद नगरी बस डिपो के सामने पार्क में शव मिला था।

हर्ष विहार थाना प्रभारी को दिए गए नोटिस में आयोग ने कहा, “मीडिया में प्रकाशित खबरों में कहा जा रहा है कि लड़की का बलात्कार करने के बाद उसे मार दिया गया। आयोग ने प्राथमिकी की एक प्रति और पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी है। नोटिस में कहा गया, “आयोग महिला की मौत का कारण जानना चाहता है और यह जानना चाहता है कि क्या हत्या से पहले उससे बलात्कार किया गया। आयोग ने पुलिस से यह भी पूछा है कि क्या उन्होंने मृतका की पहचान करने के लिए कदम उठाए हैं और क्या उन्होंने उसकी पहचान कर ली है।”

मामले को “बेहद गंभीर” बताते हुए आयोग ने दिल्ली पुलिस से विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है। डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा चिंता का विषय है। हमने इस मामले में तत्काल रिपोर्ट सौंपने की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए। अपराध और क्रूरता हर रोज बढ़ती जा रही है।”

नोटिस पत्र को शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “दिल्ली के हर्ष विहार के पार्क में नग्न अवस्था में एक लड़की का शव मिला है। बताया जा रहा है की उसके साथ शायद रेप किया गया और फिर उसका मर्डर कर दिया गया। मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू करके तुरंत रिपोर्ट माँगी है। दोषी को सख़्त सज़ा होनी चाहिए।”

पुलिस के अनुसार, मृतका सीमापुरी इलाके की रहने वाली थी और वह नशे की आदी थी। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह आपराधिक पृष्ठभूमि की थी और मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों के साथ घूमती फिरती थी। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleपैंडोरा पेपर्स में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम आने से मचा हड़कंप, वकील ने दी सफाई
Next articleFacebook, Instagram, WhatsApp down for many users across globe