सुप्रीम कोर्ट के राष्ट्रगान पर आए फैसले के बाद हर जगह यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर तक के लोग शामिल है। बता दें कि, देश के कई राज्यों से सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के समय कथित रूप से खड़े नहीं होने पर मारपीट किए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच, क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
फाइल फोटो- क्रिकेटर गौतम गंभीरदरअसल, गौतम गंभीर ने राष्ट्रगान का विरोध करने वाले लोगों पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा कि, क्लब के बाहर 20 मिनट तक खड़े होकर इंतजार कर सकते हैं, आधे घंटे तक किसी रेस्तरां के बाहर खड़े होकर इंतजार कर सकते हैं लेकिन 52 सेकंड तक राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना काफी कठिन है।
Standin n waitin outsid a club:20 mins.Standin n waitin outsid favourite restaurant 30 mins.Standin for national anthem: 52 secs. Tough?
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 27, 2017
अपने इस ट्वीट के जरिए गौतम कहना चाहते हैं कि लोग क्लब और रेस्तरां में अपनी बारी का इंतजार करने के लिए आधे घंटे तक इंतजार तो कर सकते हैं लेकिन ऐसे लोग राष्ट्रगान के लिए 52 सेकंड तक खड़े नहीं हो सकते।
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स गौतम के इस ट्वीट को पसंद कर रहें है और उनके उस ट्वीट पर कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार(23 अक्टूबर) को कहा था कि देशभक्ति साबित करने के लिए सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के समय खड़ा होना जरूरी नहीं हैं। न्यायालय ने इसके साथ ही केंद्र सरकार से कहा कि सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने को नियंत्रित करने के लिए नियमों में संशोधन पर विचार किया जाए।
साथ ही शीर्ष अदालत ने यह भी टिप्पणी की कि यदि कोई व्यक्ति राष्ट्रगान के लिये खडा नहीं होता है तो ऐसा नहीं माना जा सकता कि वह कम देशभक्त है।