हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर लोकसभा चुनाव से ठिक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए है। गौतम गंभीर ने शुक्रवार (22 मार्च) को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। जानकारी के मुताबिक, वह दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।

इस दौरान गौतम गंभीर ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। इससे जुड़ने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनकी कोशिश रहेगी कि बीजेपी में आने के बाद वो देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक गौतम गंभीर की बीजेपी दिल्ली की किसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है।
इस मौके पर अरुण जेटली ने कहा, “बीजेपी लगातार अपना विस्तार कर रही है, इसी कड़ी में गौतम गंभीर हमारे साथ आए हैं। वह दिल्ली के ही निवासी हैं, इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है।
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता बताया था कि टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रस्ताव से इंकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि सहवाग की टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर राजनीति में कदम रखने और दिल्ली से चुनाव लड़ सकने को लेकर ‘गंभीर’ हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, नेता ने बताया कि सहवाग का नाम पश्चिम दिल्ली सीट के लिए चल रहा था जिस पर इस समय बीजेपी के प्रवेश वर्मा सांसद हैं। हालांकि सहवाग ने निजी कारणों का हवाला देते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सहवाग ने कहा कि वह राजनीति या चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं।’’
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के लिए हो रही बैठकों में गंभीर ने भाग लेना शुरू कर दिया है। इस सप्ताह के शुरु में डिफेंस कॉलोनी में रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस तरह की एक बैठक में उन्होंने हिस्सा लिया था।’
गौरतलब है कि, चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा।