शनिवार को ज़ी न्यूज़ के एक प्रोग्राम में उस समय बदमज़गी पैदा हो गयी जब भाजपा के गौरव भाटिया और समाजवादी पार्टी के अनुराग भदौरिया आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भाटिया और भदौरिया एक दुसरे के साथ गुस्से में बहस करते हुए नज़र आते है।
ठीक इसी बीच भदौरिया भाजपा प्रवक्ता को धक्का देते नज़र आते हैं। जवाब में भाटिया उनकी तरफ आक्रामक तरीके से आगे बढ़ते हैं लेकिन तब तक शो में हिस्सा लेने वाले दुसरे पनेलिस्ट्स उन्हें बचाने केलिए सामने आते हैं।
भाटिया पहले समाजवादी पार्टी में थे लेकिन बाद में वो भाजपा में शामिल हो गए थे।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार नॉएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए भदौरिया को कथित रूप से पूछताछ की है। इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाटिया ने ट्वीट किया, “यह प्रवक्ता नहीं गुंडे है। अनुराग भदौरिया ने पूरी डिबेट में व्यग्तिगत टिप्पणी करी और अपशब्द बोले। इनके हथकंडे हैं। खूब व्यग्तिगत टिप्पणियां करो। परिवार के लिए अपशब्द बोलो। और जब कुछ न काम आए और दूसरा व्यक्ति संयम बनाये रखे तो। हाथा पायी पे उत्तर जाओ।”
अपने एक दूसरे ट्वीट में भाटिया ने आरोप लगाया कि भदौरिया द्वारा उनके साथ धक्का मुक्की की गयी लेकिन उन्होंने एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह पुलिस में इसकी शिकायत की।
Today while participating in a debate on @ZeeNewsHindi #YehKyaKehtaHaiIndia
Anurag Bhadoria SP spokesperson physically man handled me. I could have done the same but as a law abiding citizen, I have given a complaint against him and law will take its own course now@BJP4India— Gaurav Bhatia ?? (@gauravbh) December 8, 2018
ज़ी न्यूज़ की इस घटना के बाद भदौरिया का पक्ष अभी सामने नहीं आया है।
WATCH
SHOCKING: BJP's Gaurav Bhatia and Samajwadi Party's Anurag Bhadauriya fight like roadside goons INSIDE ZEE NEWS STUDIO while on LIVE DEBATE!
Anurag Bhadoriya has been detained by Noida police on the complaint of Gaurav Bhatia. pic.twitter.com/gOo4YOSEgS
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) December 8, 2018
भारतीय टीवी चैनलों को गिरते स्तर की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। चैनल के अधिकारीयों पर अक्सर इस तरह की मारपीट को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं।