गौहर खान के पिता का निधन, अभिनेत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

0

बॉलीवुड फिल्मो एवं टीवी सीरिअल की अभिनेत्री गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का शुक्रवार को निधन हो गया है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के जरीए यह जानकारी दी। इस खबर के बाद गौहर खान के परिवार में शोक की लहर हैं। फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके प्रति अपना दुख जता रहे हैं।

गौहर खान

बताया जा रहा है कि गौहर खान के पिता लंबे समय से बीमार थे। पिछले हफ्ते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस संबंध में अभिनेत्री सोशल मीडिया पर लगातार अपने पोस्ट के जरिए फैन्स से पिता की सेहत के लिए दुआएं मांगने की अपील कर रही थीं। गौहर ने अपने पिता के निधन के कारण पर कोई और जानकारी नहीं दी है।

गौहर खान ने भी सोशल मीडिया पर पिता की तस्वीर शेयर करके इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, मेरे हीरो। आपकी तरह कोई भी कभी नहीं हो सकता है। मेरे पिता का निधन हो गया है। वह एक बहुत ही खूबसूरत आत्मा थे और हमेशा रहेंगे। मैं आपसे हमेशा बहुत प्यार करुंगी और कभी भी एक एक परसेंट भी नहीं पाउंगी। अपनी दुआओं में उन्हें याद रखना।

गौहर खान के पिता की तबीयत कुछ दिनों से सही नहीं चल रही थी, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौहर ने अस्पताल से अपने पिता के साथ भी तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने अपने पिता का हाथ पकड़ा हुआ था।गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मोमबती की तस्वीर भी लगाई है।

हाल ही में गौहर ने अपनी शादी से पिता के साथ वाली अपनी एक तस्वीर साझा की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, एक पिता का प्यार। हैशटैगब्लेसिंग। जफर अहमद खान, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मेरे पापा सबसे स्ट्रॉन्ग हैं।

Previous articleMamata Banerjee makes bold announcement, to fight from Nandigram against former aide Suvendu Adhikari; gives up safe Bhawanipore seat
Next articleबिहार: मंत्री मुकेश सहनी की जगह सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए उनके भाई, विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा; सीएम नीतीश ने कहा- आश्चर्यजनक