आरोग्य सेतु ऐप किसने बनाया? सोशल मीडिया पर हुई मीम्स और जोक्स की बौछार, मजेदार ट्वीट्स देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

0

कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार की रोकथाम के लिए मोदी सरकार द्वारा जारी किए गए ‘आरोग्य सेतु ऐप’ को लेकर केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) की फटकार के बाद केंद्र सरकार ने इसपर एक विस्तृत स्पष्टीकरण जारी किया है। सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने उद्योग और शैक्षणिक क्षेत्र के वॉलनटिअर्स के सहयोग से आरोग्य सेतु ऐप तैयार की है। बता दें कि, इससे पहले ऐप के डिवलेपमेंट को लेकर जानकारी न होने पर सीआईसी ने तमाम सरकारी विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

आरोग्य सेतु ऐप
फोटो: सोशल मीडिया

लेकिन, इन सबके बीच सोशल मीडिया यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर आरोग्य सेतु ऐप को लेकर खूब मीम्स और जोक्स बना रहे हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

सरकार द्वारा जिस आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है उसे किसने बनाया इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) को कोई जानकारी नहीं है। केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने सरकार के इस जवाब को “अतर्कसंगत” करार दिया है। आयोग ने एनआईसी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि उस पर “प्रथम दृष्टया सूचना को बाधित करने और अस्पष्ट जवाब देने के लिये” क्यों ना सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत जुर्माना लगाया जाए।

सीआईसी ने नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) को फटकार लगाते हुए कहा था कि वह यह स्पष्ट करने पर विफल रहने कि आरोग्य सेतु ऐप का विकास किया है, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी (मेइटी) मंत्रालय, एनआईसी तथा राष्ट्रीय ई-अधिशासन प्रभाग (एनईजीडी) के मुख्य लोक सूचना अधिकारियों (सीपीआईओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके बाद मेइटी का यह बयान आया है।

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘यह स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया है कि आरोग्य सेतु ऐप का विकास एनआईसी ने उद्योग और शैक्षणिक क्षेत्र के स्वयंसेवी लोगों के सहयोग से किया है। इस ऐप का विकास बेहद पारदर्शी तरीके से किया गया है।’ खबरों के अनुसार सीआईसी ने एनआईसी से यह स्पष्ट करने को कहा है कि उसके पास इस बात की जानकारी क्यों नहीं है कि ऐप का विकास किसने किया है, जबकि वेबसाइट पर बताया गया है कि इस मंच का डिजाइन, विकास एनआईसी के माध्यम से हुआ है।

सीआईसी के आदेश के अनुसार मेइटी, एनईजीडी और एनआईसी के सीपीआईओ को 24 नंवबर, 2020 को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। मेइटी ने कहा कि वह इस आदेश के अनुपालन के लिए उचित कदम उठा रहा है। मेइटी ने कहा आरोग्य सेतु ऐप और देश में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में उसकी भूमिका को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

Previous articleThree killed in French stabbing attack; mayor hints at terrorism
Next articleFrench consulate in Jeddah attacked by Saudi citizen, guard injured