पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो TMC में हुए शामिल

0

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो शनिवार को औपचारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि, हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद बाबुल सुप्रियो ने भाजपा छोड़ दी थी।

बाबुल सुप्रियो

बाबुल सुप्रियो के पार्टी में शामिल होने पर टीएमसी की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए हैं। हम इस मौके पर उनका पार्टी में स्वागत करते है।

गौरतलब है कि, कुछ महीनों पहले केंद्रीय कैबिनेट विस्तार से पहले बाबुल सुप्रियो ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके कुछ दिनों बाद में उन्होंने राजनीति से संन्यास भी लेने का ऐलान किया था।

Previous articleबेंगलुरु: ढाई साल की बच्ची कमरे में 5 दिनों तक 5 शवों के साथ रही, सभी के लटके हुए थे शव
Next articleSetback for BJP as former union minister Babul Supriyo joins Trinamool Congress