सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का कोरोना वायरस से निधन, खेल जगत में शोक की लहर

0

सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा का मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने यह जानकारी दी।

अंबाप्रतासिंहजी जडेजा

एससीए ने जारी एक बयान में कहा, “सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंहजी जडेजा के निधन पर शोक में है। उनका कोविड-19 से जूझते हुए आज तड़के वलसाड में निधन हो गया।’’

जामनगर के रहने वाले जडेजा मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दायें हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी में आठ मैच खेले थे। वह गुजरात पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी थे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने शोक संदेश में कहा, “अंबप्रतापसिंहजी एक शानदार खिलाड़ी थे और मेरी उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत हुई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleजानिए कौन हैं, ONGC की पहली महिला अध्यक्ष बनने वाली अलका मित्तल? जामिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व छात्र के बारे में जानें सब कुछ
Next articleदिल्ली में शनिवार और ​रविवार को रहेगा कर्फ्यू, DDMA की बैठक में लिया गया फैसला