#MeToo: अब श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' की अभिनेत्री ने इस मशहूर प्रड्यूसर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, फेसबुक पर बया किया दर्द

0

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद अब अलग-अलग इंडस्ट्री की बाकी हस्तियों ने भी अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है। इसी बीच, अब श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ की अभिनेत्री ने भी अपने साथ हुई असॉल्ट और हैरसमेंट की घटना का ज़िक्र किया है।

गौरतलब है कि नाना पाटेकर के बाद जहां डायरेक्टर विकास बहल, मशहूर सिंगर कैलाश खेर, अभिनेता रजत कपूर, मॉडल जुल्फी सैयद, अभिनेता आलोक नाथ, ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ (एचटी) के ब्यूरो प्रमुख और राजनीतिक संपादक प्रशांत झा सहित केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और पूर्व वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर पर भी यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं। इसके अलावा देश मे #METOO अभियान के जोर पकड़ते ही कई नामी-गिरामी चेहरे कठघरे में खड़े हो गए हैं।
वही, अब श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ में चुड़ैल का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री फ्लोरा सैनी ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि कैसे साल 2007 में प्रड्यूसर गौरांग दोषी ने उनके साथ मारपीट और शोषण किया। शोषण और हिंसा को लेकर खुलासे करते हुए उन्होंने अपनी कुछ तस्वीर भी शेयर की है। अपने फेसबुक पोस्ट में फ्लोरा सैनी ने उन पीड़िताओं को सलाम करते हुए अपने साथ घटी घटना शेयर की जो अब अपने साथ हुए यौन शोषण पर चुप्पी तोड़ रही हैं।

फ्लोरा सैनी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘यह मैं हूं साल 2007 का वैलंटाइन्स डे..जब मुझे एक जाने-माने प्रड्यूसर गौरांग दोषी ने पीटा। मैं उस शख्स से बेहद प्यार करती थी और उस वक्त उसे डेट कर रही थी। मेरे जबड़े में फ्रैक्चर हो गया था और मुझे ज़िंदगी भर के लिए गहरा ज़ख्म मिल गया। उस वक्त मैंने इस बारे में बताने की कोशिश की, लेकिन कोई एक नई लड़की की बात पर यकीन नहीं करना चाहता था। उसके शब्द कुछ ऐसे ही थे। उसने मुझे धमकी दी थी कि वह इस बात का ध्यान रखेगा कि फिल्म इंडस्ट्री में उसे काम न मिले। ऐसा उसने किया भी। मुझे फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया। लोग न तो मुझसे मिलना चाहते थे और न ही मेरा ऑडिशन लेना चाहते थे।’
फ्लोरा सैनी ने आगे लिखा, ‘मुझे लगा मैंने गलती की है, मुझे चुप ही रहना चाहिए था। मैं भागना चाहती थी, छिप जाना चाहती थी ताकि लोगों की नज़रें मुझे जज न करें और मुझे सिर्फ काम दें। आपको यकीन नहीं होगा कि मेरे बाद भी कई ऐसी लड़कियां थीं जो उसी शख्स के हाथों शोषित हुईं। उन्होंने मदद के लिए मुझे फोन किया, लेकिन वे इतनी बहादुर नहीं थीं कि सामने आकर बोल पातीं।’
फ्लोरा सैनी ने इन दिनों खुलकर बेबाकी से अपनी बात रखने वाली अभिनेत्रियों की तारीफ करते हुए उन्हें अपना हीरो बताया। उन्होंने कहा, आज जो भी गलत के खिलाफ खड़ा है उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए फिर चाहे आपको किसी नामी या आम आदमी के बारे में बात करनी हो। आज इंडस्ट्री में महिलाओं की आवाज को सुना जा रहा है।
#MeToo के जरिए खुलकर सामने आ रही हैं महिलाएं
गौरतलब है कि हॉलीवुड के फिल्मकार हार्वे वाइंस्टीन के खिलाफ यौन शोषण का मामला अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित होने के बाद से विश्व भर की महिलाएं खामोशी तोड़ते हुए ‘मी टू’ अभियान के जरिए अपनी-अपनी बाते खुलकर रख रही हैं। इस अभियान के जरिए कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी खुलकर सामने आई हैं। विशेषकर तनुश्री दत्ता के विवाद के बाद से ‘मी टू’ अभियान काफी तेजी के फैल रहा है। तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद, महिलाओं की ऐसी कई और आवाजें सोशल मीडिया पर बुलंद होने लगी हैं।
अब महिला पत्रकार भी उन औरतों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने यौन उत्पीड़न के अनुभव लिखने शुरू कर दिए हैं। आपको बता दें कि यौन उत्पीड़न, यानी किसी के मना करने के बावजूद उसे छूना, छूने की कोशिश करना, यौन संबंध बनाने की मांग करना, सेक्सुअल भाषा वाली टिप्पणी करना, पोर्नोग्राफी दिखाना या कहे-अनकहे तरीके से बिना सहमति का सेक्सुअल बर्ताव करना होता है। इन दिनों फिल्म, मीडिया और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों पर लगे यौन प्रताड़ना के आरोप से सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म है।
#MeToo और #TimesUp अभियान के तहत भारतीय महिलाएं आपबीती बता रही हैं। इसमें अपने साथ हुए दुर्व्यवहारों और प्रताड़ना को सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। सोशल मीडिया पर ये महिलाएं कुछ सबूत भी पेश कर रही हैं। इन आरोपों के बाद यह बहस तेज हो गई है कि कैसे किसी ऑर्गेनाइजेशन या दफ्तर के भीतर ही सारी चीजें घटित हो रही हैं और किसी को भनक तक नहीं लग रही। यौन उत्पीड़न के आरोपों से जुड़े कई संस्थानों ने अब कार्रवाई की बात कही है।

Previous articleगुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में लगे पोस्टर- 'गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो'
Next article#MeToo: रेप मामले में ‘संस्कारी’ आलोक नाथ की बढ़ सकती है मुश्किलें, अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती हैं विंता नंदा