महाराष्ट्र के ठाणे में मुंब्रा शहर के कौसा स्थित प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से एक वरिष्ठ नागरिक सहित चार मरीजों की मौत हो गई। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, कई मरीज घायल बताए जा रहे हैं।अस्पताल में आग लगने के बाद करीब 20 मरीजों को सुरक्षित दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया लेकिन गंभीर स्थिति वाले 4 मरीजों ने इस दौरान अपना दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां और पांच एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब आग लगी थी, तब अस्पताल में 26 मरीज भर्ती थे। मगर उन सभी में से 22 को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं, दूसरे अस्पताल में शिफ्टिंग के वक्त चार लोगों की मौत हो गई।
ख़बरो के मुताबिक, ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके के कौसा में प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में अल सुबह आग लग गई थी। मुंब्रा-कलवा के विधायक और राज्य के आवास मंत्री डॉक्टर जितेंद्र अवहद स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं। जितेंद्र अवहद ने कहा कि फ़िलहाल आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं है और बचाव कार्य जारी है।
बता दे कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के कई अस्पतालों में आग की घटना हुई है, जिसमें कई लोगों ने जान गंवाई है। इससे पहले पालघर जिले के विरार में 23 अप्रैल को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत हो गई थी।