राजधानी दिल्ली के कडकडडूमा इलाके में स्थित दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की इमारत में शुक्रवार (5 जुलाई) को भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फौरन दमकल विभाग की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई हैं। इस बीच आग की भीषण लपटों को देखते हुए 50 से 60 दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। भीषण आग को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में कई अहम कागजात भी जल सकते हैं।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि डीजीएचएस इमारत की छठी मंजिल पर आग लगने की सूचना दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर मिली थी। आग बुझाने के लिए मौके पर 24 दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।
#WATCH Delhi: A fire breaks out at Directorate General of Health Services (DGHS) Office, Karkardooma. Total 22 fire tender at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/BtpMmE2j67
— ANI (@ANI) July 5, 2019
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने पीटीआई से कहा, ‘‘आग बुझाने के काम में 60 से अधिक अग्निशमन कर्मी लगे हैं। अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर जिस समय इमारत ने आग पकड़ी उस समय अधिकांश कर्मचारी लंच के लिए बाहर आए हुए थे। अगर हादसा कुछ देर पहले होता, तो कई कर्मचारी बिल्डिंग में फंस सकते थे।