मुंबईः अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी और बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, मॉडल ने रेप और जबरदस्ती गर्भपात करवाने का लगाया आरोप

0

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और अभिनेता महाअक्षय उर्फ मिमोह के खिलाफ एक महिला ने शनिवार को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली पर भी आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली एक मॉडल ने लगाया है। मन्िुब,ह

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दयानंद एच बांगर ने बताया, “हमने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रहे हैं।” शिकायतकर्ता ने मिमोह की मां (मिथुन की पत्नी) और पूर्व अभिनेत्री योगिता बाली को भी सह-आरोपी बनाया है। उनके खिलाफ बलात्कार करने और गर्भपात करवाने का केस दर्ज हुआ है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय के साथ वह 2015 से रिलेशनशिप में थी। महाक्षय ने इस दौरान उनसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला ने दावा किया है कि वह 2015 से मिमोह के साथ संबंध में थी। मिमोह ने उससे शादी करने का वादा किया और फिर इनकार कर दिया। उसने आरोप लगाया कि मिमोह ने उसे अपने घर बुलाया और जबरन ड्रिंक देकर शारीरिक संबंध बनाए।

उसने आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हो गई, तो मिमोह ने उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया और जब उसने इनकार कर दिया तो उसने उसे कुछ गोलियां दीं जिससे उसका गर्भपात हो गया। महिला ने यह भी दावा किया कि जब वह पुलिस में शिकायत दर्ज करने वाली थी तो मिमोह की मां ने उसे धमकाया।

36 वर्षीय मिमोह का 2018 में टेलीविजन अभिनेत्री मदालसा शर्मा से विवाह हुआ था। मिमोह ने 2008 में ‘जिमी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साथ ही ‘हॉन्टेड 3 डी’, ‘लूट’ और ‘इश्केदारियां’ आदि फिल्मों में अभिनय किया। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous article“They won’t win… We will act”: French President Emmanuel Macron on Paris beheading
Next articleAfter Arnab Goswami, trouble grows for Kangana Ranaut; Mumbai court orders police to book Queen actor and sister Rangoli Chandel for creating communal tension