‘आपत्तिजनक’ भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज, भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव ने दर्ज कराई शिकायत

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक नेता ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत पर टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने और उन्हें धमकाने का आरोप लगाया, जिसके बाद शिवसेना नेता के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज किया गया।

फाइल फोटो: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत भारद्वाज द्वारा 9 दिसंबर को मंडावली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भारद्वाज ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 9 दिसंबर को एक मराठी समाचार चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान राउत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ ‘‘हैरान कर देने वाले बयान’’ दिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि राउत ने ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकियां दीं और आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया।’’

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर संजय राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 500 (मानहानि की सजा) और 509 (किसी महिला की मर्यादा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, हावभाव का इस्तेमाल करना या ऐसा कृत्य करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleMax Verstappen new F1 World Champion as season ends with controversy; Lewis Hamilton misses out on new record
Next article“ऑलओडोक्साफोबिया”: BJP पर हमला करने के लिए शशि थरूर ने अंग्रेजी के कठिन शब्द का किया इस्तेमाल, यूपी एंगल भी जोड़ा