सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने भारत का गलत नक्शा पेश करने के मामले में ‘ट्विटर इंडिया’ के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बजरंग दल के एक पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर सोमवार की शाम खुर्जा नगर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने विश्न मानचित्र में केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को भारत के नक्शे से बाहर दिखाया गया था, जिसको लेकर सोमवार को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विरोध व्यक्त किया था। सोमवार की शाम को ट्विटर ने विवादित नक्शा हटा दिया था। हालांकि, नक्शे को हटाने के संबंध में ट्विटर की ओर से कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि, पिछले कुछ समय से ट्विटर और भारत सरकार के बीच तनातनी चल रही है।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंग दल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रवीण भाटी ने शिकायत में कहा, ‘‘ विश्व के मानचित्र में लद्दाख, जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया। यह कोई संयोग की बात नहीं है। इस कदम से मेरे सहित सभी भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं।’’
Police in UP's Bulandshahr district lodge FIR against two senior officials of #Twitter India over social media platform putting up distorted #map of India. The case was registered based on complaint by Bajrang Dal office-bearer. Twitter had removed the map last evening.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2021
प्राथमिकी में ‘ट्विटर इंडिया’ के प्रबंधक निदेशक मनीष माहेश्वरी और ‘न्यूज पार्टनरशिप’ प्रमुख अमृता त्रिपाठी का नाम बतौर आरोपी दिया गया है। इनके खिलाफ भादंस की धारा 502(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 74 (गलत उद्देश्य के लिए प्रकाशन) के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।
ट्विटर वेबसाइट के ‘करियर सेक्शन’ में ‘ट्वीप लाइफ’ शीर्षक के तहत दिखाई देने वाले मानचित्र के गलत होने पर सोमवार को लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और सोशल मीडिया मंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इससे पहले ट्विटर लेह को चीन का हिस्सा दिखा चुका है।