KBC के सवाल पर अमिताभ बच्चन के खिलाफ FIR दर्ज, शो के दौरान मनुस्मृति पर पूछे थे सवाल

0

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के निर्माताओं के खिलाफ हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक एफआईआर दर्ज की गई है।

अमिताभ बच्चन

बच्चन ने करमवीर ऐपिसोड में मनुस्मृति से संबंधित प्रश्न पूछा था। इस ऐपिसोड में सामाजिक कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन और अभिनेता अनूप सोनी मेहमान के तौर पर शामिल हुए थे। इसमें 6.4 लाख रुपये के लिए प्रश्न पूछा गया था, “25 दिसंबर 1927 को डॉ.बी.आर. अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाईं थीं? इसके विकल्प- (ए) विष्णु पुराण, (बी) भगवद गीता, (सी) ऋगवेद, और (डी) मनुस्मृति थे।” इस सवाल का जवाब मनुस्मृति था।

अभिनेता अनूप सोनी के साथ आए बेजवाड़ा विल्सन ने इसका सही जवाब दिया। जवाब के बारे में विस्तार से बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “1927 में अंबेडकर ने प्राचीन हिंदू ग्रंथ मनुस्मृति की निंदा की और इसके एक पॉइंट को जाति व्यवस्था के खिलाफ बताते हुए इसकी प्रतियां भी जलाईं।”

सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को यह ठीक नहीं लगा और शो का बायकॉट करने की मांग उठने लगी। हिंदू कार्यकर्ताओं ने निमार्ताओं पर ‘वामपंथी प्रचार’ करने का आरोप लगाया है, वहीं अन्य लोगों ने इसे ‘हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ के लिए दोषी ठहराया।

हालांकि, यह सवाल नेटिजन्स को पसंद नहीं आया, कई लोगों ने शो पर वामपंथी प्रचार करने के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। जबकि अन्य ने इसे हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और इसके मेजबान अमिताभ बच्चन के खिलाफ लखनऊ में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleVIDEO: चुनावी सभा के दौरान नीतीश कुमार पर फेंके गए पत्थर, मंच से बोले सीएम- ‘खूब फेंको, फेंकते रहो’
Next articleराजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने विधायक ‘खरीद-फरोख्त’ का स्टिंग ऑपरेशन वीडियो शेयर कर BJP पर साधा निशाना, कहा- “अब इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई”