दिल्ली में 100 रुपये को लेकर हुई लड़ाई, दंपति ने चाकू से गोदकर 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की

0

कोरोना महामारी के बीच भी देश की राजधानी दिल्ली मेंं अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। दिल्ली में सौ रुपये को लेकर हुई लड़ाई में एक दंपति ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी।

दिल्ली
प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रेशमा को गिरफ्तार किया है जबकि उसका पति जितेंद्र फरार है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अजीत के तौर पर हुई है जो मंगोलपुरी में रहता था। पुलिस को रविवार अपराह्न पौने तीन बजे घटना के बारे में जानकारी मिली।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि जितेंद्र ने अजीत से रविवार को सौ रुपये चुकाने के लिए कहा। इस मुद्दे पर उनके बीच जोरदार बहस हुई। अजीत ने आरोपी की पिटाई कर दी और रुपये देने से इंकार कर दिया।

पुलिस ने कहा कि इसके बाद जितेंद्र घर गया और चाकू लेकर आया। उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। उन्होंने अजीत पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादा खून बहने से अजीत की मौत हो गई।

Previous articleAfter prolonged holiday in US during pandemic, Archana Puran Singh gives BIG update on return of The Kapil Sharma Show
Next articleकेंद्र की COVID-19 पैनल से टॉप वायरोलॉजिस्ट शाहीद जमील ने वैज्ञानिक सलाहकार ग्रुप से दिया इस्तीफा, कुछ दिनों पहले न्यूयॉर्क टाइम्स में लेख लिखकर महामारी से निपटने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की थी