राजस्थान के जयपुर के चाकसू में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें REET परीक्षा देने जा रहे 6 परीक्षार्थियों की मौत हो गई। वहीं, इस सड़क हादसे में कई अन्य छात्र घायल भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की अलसुबह यह हादसे चाकसू बाइपास पर हुआ। हादसे में वैन – ट्रोले से जा टकराई। वैन में कुल 11 लोग सवार थे। इसमें वैन चालक समेत 6 लोगों की की मौत हो गई है, जबकि 5 युवक घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक व घायल राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) का एग्जाम देने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे। इस सड़क हादसे को लेकर सीएम गहलोत ने भी दुख जताया है।
सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, “चाकसू में सड़क हादसे में छह रीट अभ्यर्थियों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाएगा।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “मैं सभी अभ्यर्थियों से निवेदन करता हूं कि यात्रा करते हुए सावधानी रखें। तेज गति एवं असावधानीपूर्ण तरीके से वाहन ना चलाएं। यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है।”
मैं सभी अभ्यर्थियों से निवेदन करता हूं कि यात्रा करते हुए सावधानी रखें। तेज गति एवं असावधानीपूर्ण तरीके से वाहन ना चलाएं। यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 25, 2021
वहीं, राजस्थान PCC ने घटना पर दुख जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “बेहद दुःखद: आज चाकसु के पास REET परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 6 छात्रों की मौत व 5 के घायल होने की हृदय विदारक सूचना मिली! भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे व घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।”
राजस्थान के चाकसू में REET परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर दुखदायी है।
कांग्रेस परिवार हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। https://t.co/Z70ETA6BO9
— Congress (@INCIndia) September 25, 2021