राजस्थानः जयपुर में भीषण सड़क हादसा, REET परीक्षा देने जा रहे 6 परीक्षार्थियों की मौत, सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख

0

राजस्थान के जयपुर के चाकसू में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें REET परीक्षा देने जा रहे 6 परीक्षार्थियों की मौत हो गई। वहीं, इस सड़क हादसे में कई अन्य छात्र घायल भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जयपुर

जानकारी के अनुसार शनिवार की अलसुबह यह हादसे चाकसू बाइपास पर हुआ। हादसे में वैन – ट्रोले से जा टकराई। वैन में कुल 11 लोग सवार थे। इसमें वैन चालक समेत 6 लोगों की की मौत हो गई है, जबकि 5 युवक घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक व घायल राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) का एग्जाम देने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे। इस सड़क हादसे को लेकर सीएम गहलोत ने भी दुख जताया है।

सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, “चाकसू में सड़क हादसे में छह रीट अभ्यर्थियों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाएगा।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “मैं सभी अभ्यर्थियों से निवेदन करता हूं कि यात्रा करते हुए सावधानी रखें। तेज गति एवं असावधानीपूर्ण तरीके से वाहन ना चलाएं। यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है।”

वहीं, राजस्थान PCC ने घटना पर दुख जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “बेहद दुःखद: आज चाकसु के पास REET परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 6 छात्रों की मौत व 5 के घायल होने की हृदय विदारक सूचना मिली! भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे व घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।”

Previous articleमशूहर नारीवादी लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता कमला भसीन का 75 साल की उम्र में निधन, शबाना आजमी समेत कई लोगों ने जताया दुख
Next articleगुजरात के हीरा कारोबारी समूह पर आयकर विभाग की छापेमारी, बेहिसाब खरीद-बिक्री का खुलासा; कई करोड़ रूपयों की कर चोरी का दावा