शर्मनाक: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

0

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर सोमवार(29 अक्टूबर) को एक व्यक्ति को अपनी बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर: HT

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के बेटे इम्तियाज अहमद भट ने पिता द्वारा बहन का दुष्कर्म करने की शिकायत कुंजेर पुलिस थाने में दर्ज कराई। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता और अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

बता दें कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में अपनी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। सीहोर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने 25 अक्टूबर को बताया था कि 45 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग बेटी के साथ 23 अक्टूबर को बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि पीड़िता एवं उसकी मां ने मंगलवार देर रात इस संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत की थी। इसके बाद बालिका का मेडिकल कराया गया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि होने पर आरोपी पिता के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (बलात्कार) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।

 

Previous articleSetback to BJP as Supreme Court says Ayodhya hearing date will be decided in January 2019
Next articleअयोध्या विवाद: गिरिराज सिंह के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, बोले- “ठेकेदार मत बनिए, हमसे बड़े हिंदू नहीं है आप?”