लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 59 सीटों पर रविवार सुबह से मतदान जारी है। इस चरण में मतदाता उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 918 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन तथा चंडीगढ़ की एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।
इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने भी भोपाल की जनता के लिए एक संदेश जारी कर उनसे मतदान करने का आग्रह किया है। अभिनेता मतदाताओं से मालेगांव बम धमाकों की आरोपी और भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को वोट ने देने की अपील की है। लेकिन इस ट्वीट के बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, फरहान अख्तर ने भोपाल के मतदाताओं से वोट अपील की है, लेकिन ये अपील करने में उन्हें एक हफ्ते की देरी हो गई।
फरहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रिय भोपाल के मतदाताओं, यही वह टाइम है जब आप अपने शहर को एक और गैस त्रासदी से बचा सकते हो।’ #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma #ChooseLoveNotHate
जबकि भोपाल में 12 मई को ही वोटिंग हो चुकी है, लेकिन फरहान रविवार को नींद से जागे और वोट डालने को लेकर लोगों से अपील की। फरहान का यह ट्वीट आज यानी रविवार सुबह 8 बजकर 41 मिनट का है। जिससे अंदाजा लग रहा है कि फरहान को यह पता ही नहीं है कि 19 मई को भोपाल में वोटिंग नहीं होनी है। यूजर्स उनको यह याद दिला रहे हैं कि भोपाल में एक हफ्ते पहले ही वोटिंग हो चुकी है। फरहान का यह ट्वीट देख सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया।
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
अगर @FarOutAkhtar आपको ये ही नहीं पता कि भोपाल में वोट 12 मई को ही पड़ चुके हैं तो आप ये अपील क्यों कर रहे हैं ? फिल्मी काम करिए ,मस्त रहिए .किन चक्करों में पड़े हैं आप खामखा https://t.co/b1Ys7r69ll
— Ajit Anjum (@ajitanjum) May 19, 2019
आपको यही नहीं पता भोपाल में वोटिंग कब है/थी…!!!! ज़ाहिर है आपके लिए ये मुद्दा क्या मायने रखता है….सब जान गए आपकी अपील के पीछे वाली भावना को भी कितनी गम्भीरता से लेना है ?
— Manak Gupta (@manakgupta) May 19, 2019
Dimag to sahi hai? Ya Papa ka Dr Ortho ayurvedic ghutne ka tel khansi ki dawai samajh ke pi gaye ho?
Bhopal has already voted on May 12th.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) May 19, 2019
12 मई को वोट पड़े थे ये आज अपील कर रहा है।
— muditparashari (@muditparashari3) May 19, 2019
अभी तक कही पी के पड़े थे क्या ? एक सप्ताह बीत चुका है वहां चुनाव हुए । वैसे पप्पा जी जब कन्हिया का प्रचार करने गए थे तब कहा थे आप ?
हैंगओवर हो रहा होगा थोड़ा नीबू पानी पी लो— Kd mishra (@KdMishr27492224) May 19, 2019
Oo chacha… Oo afeem wale chacha…. Bhopal me ho gaye election, aap rest kar lijiye!!
— Faad Dunga BC (@naalaYUCK) May 19, 2019
Dr. Ortho lagaya karo tum bhi..dimag kaam karega ??
— Aarohi Tripathy ?? (@aarohi_vns) May 19, 2019
Change your internet connection. Your tweets are taking 10 days to be published
— Rahul Raj (@bhak_sala) May 19, 2019
— चौकीदार अंकित जैन (@indiantweeter) May 19, 2019
Sir, its a bit early…please retweet this on 2024.
— Akarsh ਅਕਾਰਸ਼ (@itsAkkkiiii4U) May 19, 2019
Farhan: Watch the finals of the IPL today. And support Mumbai Indians. pic.twitter.com/ssIxXXF60X
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) May 19, 2019
Farhan sir,
After knowing that Bhopal voting was on last Sunday. pic.twitter.com/uUXfVloyvw— Durgesh Prajapati (@Durgesh03127933) May 19, 2019
गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने कुछ दिन पहले एक सवाल के जवाब में कहा था कि महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे सबसे बड़े देशभक्त थे और जो लोग उन्हें आतंकवादी कहते हैं, वे अपने गिरेबां में झांककर देखें। हालांकि उनके बयान से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया था और विवाद बढ़ता देख प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी।
प्रज्ञा ने मुंबई हमलों के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के खिलाफ भी विवादित बयान देते हुए कहा था कि मालेगांव बम धमाके के मामले में गिरफ्तारी के बाद करकरे ने उन्हें यातनाएं दी थीं और उनके शाप की ही वजह से आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला। इस बयान का कड़ा विरोध होने के बाद प्रज्ञा ने माफी मांग ली थी।