टेलीविजन और फिल्म के प्रसिद्ध अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन हो गया। बॉलीवुड और टीवी के जाने माने चेहरा रहे यूसुफ हुसैन के निधन की जानकारी देते हुए फिल्म निर्माता और उनके दामाद हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उनकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हंसल ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे और हम अटके हुए थे। मैं परेशानी में था। फिल्ममेकर के तौर पर मेरा करियर खत्म होने को था। तभी वह आए और बोले मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है और अगर तुम परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है। उन्होंने एक चेक पर साइन किया और शाहिद पूरी हो गई। ऐसे थे यूसुफ हुसैन। आप मेरे पिता समान थे। अगर जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उन्हीं के रूप में होती।’
हंसल ने आगे लिखा, ‘आज वह चले गए हैं ताकि स्वर्ग में सभी लड़कियों को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की और हर आदमी को सबसे हसीन नौजवान बता सकें और आखिर में सिर्फ कहें ‘लव यू लव यू लव यू’। यूसुफ साहब मैं आपके इस नए जीवन का ऋणी हूं। मैं सच में आज अनाथ हो गया। अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं बुरी तरह आपको याद करूंगा। मेरी उर्दू खराब ही रहेगी और हां- लव यू लव यू लव यू।’
RIP Yusuf Husain. pic.twitter.com/laP0b1U732
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 29, 2021
अभिनेता मनोज बाजपेयी, पूजा भट्ट, संजय गुप्ता, अभिषेक बच्चन समेत कई दिग्गज कलाकारों ने भी दुख की इस घड़ी में हंसल और उनकी पत्नी सफीना हुसैन के प्रति संवेदना व्यक्त की।
बता दें कि, यूसुफ हुसैन की बेटी सफीना हुसैन की शादी हंसल मेहता से हुई है। यूसुफ हुसैन ने रोड टू संगम, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, ब्लू ऑर्गन्स, खोया खोया चांद, धूम 2, दबंग 3, कृष 3 और विवाह जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वह सीआईडी समेत कई अन्य सीरियल में भी नजर आ चुके हैं।