दिल्ली: एयर इंडिया के नाम पर फर्जी जॉब रैकेट का भंडाफोड़, सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी; एक महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

0

दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया के नाम पर एक फर्जी जॉब रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसके तहत सैकड़ों लोगों से पूरे देश में लाखों रुपये की ठगी की गई। मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। गिरोह प्राय: महामारी के दौरान नौकरी गंवाने वाले लोगों को लालच देता था और राष्ट्रीय विमानन कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसा जमा करने के लिए कहता था। लोगों का विश्वास जीतने के लिए लेटर जारी किए गए और साक्षात्कार भी लिया गया।

दिल्ली

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला ने इस बाबत पालम विलेज पुलिस स्टेशन में शिकायत कराई थी कि उनसे 71,000 रुपये की ठगी की गई है। उसने पुलिस को बताया कि वह 2017 से जोमेटो के साथ काम करती थी लेकिन महामारी में उसकी जॉब चली गई। वह नौकरी तलाश रही थी और उसे एयर इंडिया के नाम से नौकरी का ऑफर मिला। जिसके बाद उसने अपने रिज्यूम शेयर किया और पहले 1875 रुपये जमा कराए। उसके बाद उसे ऑफर लेटर दिया गया और यूनिफार्म के लिए पैसे मांगे गए। हालांकि, उसे शक हो गया। जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया।

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी देवेन्द्र आर्या ने कहा, छानबीन के बाद, साइबर विभाग ने गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स शदाब मलिक को गिरफ्तार किया। इसे पहले भी उत्तराखंड पुलिस द्वारा इसी तरह के काम के लिए गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा, “मलिक नोएडा के सेक्टर 12 में एक कॉल सेंटर चलाता है। उसके साथ उसके सहयोगी कुमुद रंजन कमलेश और प्रियंका गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा, अभी तक आरोपियों के 12 फर्जी बैंक खातों की पहचान की गई है। यह गिरोह बीते 5 महीने से साथ काम कर रहा था। इन फर्जी खातों में करीब 60 लाख रुपये की राशि डाली गई थी। मामले में आगे की जांच जारी है।

Previous articleउत्तर प्रदेश के गोंडा में सो रही 3 दलित नाबालिग बहनों पर एसिड अटैक, तीनों अस्पताल में भर्ती; एक का चेहरा झुलसा
Next article‘Don’t need certificate from you on Hindutva”: Uddhav Thackeray sends terse response after Maharashtra Governor behaves as BJP leader to loathe secularism