अमेरिका में दो भारतीय अमेरिकियों को 20 करोड़ डॉलर से अधिक के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड फर्जीवाड़े में एक साल से अधिक कारावास की सजा सुनाई गई है। कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी विलियम ई फित्जपैट्रिक ने बताया कि
file photoन्यूयॉर्क में गहनों की एक दुकान के मालिक विजय वर्मा (49) और तरसेम लाल (78) को 14 महीने कारावास और 12 महीने नजरबंद रखने की सजा सुनाई गई है। पीटीआई की ख़बर के मुताबिक, वर्मा और लाल पर लाखों क्रेडिट कार्ड हासिल करने के लिए 7000 से अधिक फर्जी पहचान पत्र बनाने के षडयंत्र में शामिल होने के संबंध में अक्तूबर 2013 में अभियोग लगाया गया था।
अदालत के दस्तावेजों के अनुसार इस साजिश में शामिल लोगों ने ऋण रिपोर्टों के साथ छेड़छाड़ की ताकि कार्डों से जुड़ी खर्च एवं ऋण क्षमता को बढ़ाया जा सके।
इसके बाद उन्होंने काफी धन उधार लिया या खर्च किया लेकिन ऋणों का भुगतान नहीं किया जिससे कारोबारों एवं वित्तीय संस्थानों को 20 करोड़ डॉलर का पुष्ट नुकसान हुआ।