फेसबुक ज्योतिषी ने की थी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पद से हटने की भविष्यवाणी, रातोंरात हुए मशहूर

0

सोशल मीडिया पेज ‘फेसबुक’ पोस्ट में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे की भविष्यवाणी करने वाले विभु गौर रातोंरात मशहूर हो गए हैं। हालांकि, फोन और मैसेज आने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया हैं। विभु गौर ने खुद को ज्योतिषी बताया है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत

अपने पोस्ट में गौर ने 23 अक्टूबर, 2020 को लिखा था कि “उनकी (रावत की) किस्मत 20 जनवरी, 2021 तक उनका साथ देगी, लेकिन उसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत के ग्रहों की स्थिति बदल जाएगी और उनके खिलाफ साजिश होगी। लोगों के बीच जबरदस्त असंतोष होगा, विधायक नाराज होंगे। यह भी संभव है कि उत्तराखंड के लोगों को एक आपदा का सामना करना पड़े। 20 जनवरी, 2021 के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए समय नहीं अच्छा नहीं होगा। उनके खिलाफ विरोध के सुर उठेंगे और संभावना है कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले वह इस्तीफा देने के लिए मजबूर हो जाएं।

उन्होंने अपनी पोस्ट में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य मुख्यमंत्रियों का भी उल्लेख किया है। उनके लिए उन्होंने लिखा है कि, ”वे सक्षम प्रशासक नहीं हैं, लेकिन पिछले जन्मों के कर्मों के कारण उनके भाग्य अच्छे हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, गौर के एक सहयोगी ने कहा कि गौर ने ज्योतिष खुद सीखा है और वे दो दशकों से ज्योतिष का अभ्यास कर रहे हैं। अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर उन्होंने हिंदी में कई राजनीतिक भविष्यवाणियां की हैं। इसमें अमित शाह को चेतावनी देने, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विपक्ष के इकट्ठा होने और कोविड को लेकर कई पोस्ट हैं।

सहयोगी ने यह भी कहा, “उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि शिवसेना और भाजपा अलग हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस को लेकर हुई उथल-पुथल का भी अनुमान लगाया था। सूत्रों की माने तो कई राजनेता और मशहूर हस्तियां गौर से नियमित तौर पर सलाह लेते रहते हैं लेकिन वे अपना नाम सामने नहीं आने देते हैं। हालांकि, उनके फेसबुक पेज पर रैपर बादशाह के साथ उनकी फोटो लगी हुई है।

बता दें कि, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के सीएम पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद रावत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि हाईकमान के कहने पर उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है।

Previous articleAfter Kangana Ranaut, now Mithun Chakraborty accorded Y-plus VIP security cover; days after joining BJP
Next article“Shame on BJP”: Former Union Minister Yashwant Sinha slams former party for making fun of Mamata Banerjee’s injuries