पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, 1983 विश्वकप विजेता टीम इंडिया का थे हिस्सा

0

भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया है। यशपाल शर्मा की उम्र 66 वर्ष थी। यशपाल शर्मा 1983 में वनडे का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। शर्मा ने 1983 विश्वकप के दौरान कई महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं।

यशपाल शर्मा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यशपाल शर्मा को 13 जुलाई के तड़के दिल का दौरा पड़े, जिसके बाद उनका निधन हुआ।यशपाल शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1979 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक के साथ उन्होंने 1606 रन बनाए हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में 89 रन दर्ज है।

यशपाल शर्मा 1983 में भारत के लिए वनडे का पहला विश्व कप जीतने वाली टीम के हीरो रहे थे। ओपनिंग मैच में 89 रन की पारी खेलकर उन्होंने वर्ल्ड कप की पिच पर वेस्ट इंडीज की पहली हार की स्क्रिप्ट लिखी थी।

Previous article“खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी, बस जनता को खाने नहीं दे रहे”: बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला
Next article“कम से कम 5 साल तक ले जाना पड़ेगा, तभी असली विकास नजर आएगा”: ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने की सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ तो पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने कसा तंज