कोरोना वायरस मैनेजमेंट पर ऑस्ट्रेलियाई सांसद Craig Kelly द्वारा की गई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ पर पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, कम से कम 5 साल तक ले जाना पड़ेगा, तभी असली विकास नजर आएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना मैनेजमेंट पर ऑस्ट्रेलियाई सांसद Craig Kelly ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, ‘क्या हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उधार मिल सकते हैं?’ ऑस्ट्रेलियाई सांसद की इस बात पर पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने तंज भरे अंदाज में चुटकी ली।
सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “ले जाइए, लेकिन कम से कम 5 साल तक ले जाना पड़ेगा, तभी असली विकास नजर आएगा। हाँ FIR रेजिस्टर बढ़वा लीजिएगा, थोड़ा ज्यादा लगेगा। और अपना दुर्गेश चौधरी भी आस्ट्रेलिया में ज़मीन की नपाई करेगा।”
ले जाइए, लेकिन कम से कम 5 साल तक ले जाना पड़ेगा, तभी असली विकास नजर आएगा। ????
हाँ FIR रेजिस्टर बढ़वा लीजिएगा, थोड़ा ज्यादा लगेगा।
और अपना दुर्गेश चौधरी भी आस्ट्रेलिया में ज़मीन की नपाई करेगा। https://t.co/eOQgL00EOe
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 12, 2021
सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे है। एक यूजर ने लिखा, “शौक से ले जाइए….लेकिन इतना याद रखिएगा कि एक बार जो सामान ले गए फिर वह दोबारा वापस नहीं लिया जाएगा… भारतीय बाज़ारों में ऐसी ही प्रथा का चलन है…”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “तारीफ कर रहें या मजाक उड़ा रहे है, अगर तारीफ कर रहे तो साथ में नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की भी लेते जायें क्योंकि एक के साथ दो मुफ्त है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई तुम लेकर चले जाओ कोई ब्याज भी नही माँगेगा बल्कि तुम वापस मूलधन दे कर जाओगे।” इसी तरह तमाम यूजर्स इस ख़बर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।