ESIC Admit Card 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) और स्टेनोग्राफर के पदों के लिए ईएसआईसी एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) परीक्षा 19 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली है। वहीं, स्टेनोग्राफर के पदों के लिए परीक्षा 20 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- सबसे पहले ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद वहां क्लिक करें जहां लिखा हो- ‘Click here to download Call Letters for Phase – I Examinations for the post of UDC and Stenographer in ESIC’
- अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। जैसे- पंजीकरण विवरण जैसे पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और पासवर्ड / डीओबी (डीडी-एमएम-वाईवाई)।
- आपका ईएसआईसी एडमिट कार्ड 2022 आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें।
- भविष्य में आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]