कंगना-पत्रकार बहस: एकता कपूर की माफी के बाद भी मीडियाकर्मियों द्वारा कंगना रनौत का बहिष्कार जारी

0

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और पत्रकार के बीच का विवाद काफी बढ़ गया है। एकता कपूर के बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स ने ‘‘जजमेंटल है क्या’’ फिल्म के प्रचार संबंधी कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत की समाचार एजेंसी पीटीआई के एक पत्रकार के साथ हुई बहस को लेकर बुधवार को माफी मांगी। हालांकि भारतीय मनोरंजन पत्रकार गिल्ड ने माफी का स्वागत करते हुए कंगना का बहिष्कार जारी रखने का फैसला लिया है।

(AFP)

बैनर ने एक बयान में कहा कि वह माफी मांगना चाहता है क्योंकि ‘‘यह अप्रिय घटना’’ रविवार को उसके कार्यक्रम में हुई। बयान में कहा गया, ‘‘हमारी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ की अभिनेत्री और पत्रकार जस्टिन राव के बीच सात जुलाई, 2019 को फिल्म के गीत के लॉन्च के मौके पर हुई बहस के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है। यह दुर्भाग्यूपूर्ण है कि कार्यक्रम में यह सब हुआ।’’

बयान में कहा गया, ‘‘इसमें शामिल लोगों का अपना-अपना दृष्टिकोण है, लेकिन यह हमारी फिल्म के समारोह में हुआ, इसलिए हम निर्माता होने के नाते माफी मांगते हैं और इस अप्रिय घटना के लिए खेद प्रकट करते हैं। हम यह कहना चाहते हैं कि हमारा इरादा किसी की भावनाओं का अपमान करना या किसी को दु:ख पहुंचाना नहीं था।’’

‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ ने यह भी उम्मीद जताई कि मीडिया ‘‘इस घटना की वजह से इस फिल्म को बनाने में लगे टीम प्रयास को प्रभावित नहीं होने देगा’’। हालांकि पीटीआई के मुताबिक, मुंबई के वरिष्ठ मनोरंजन पत्रकारों के गिल्ड ने कहा कि वह एकता के समर्थन की प्रशंसा करता है, लेकिन मीडिया के सभी मंचों पर कंगना का बहिष्कार जारी रखेगा।

कंगना रनौत ने माफी मांगने से किया इनकार

हालांकि, कंगना रनौत ने माफी मांगने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर कंगना का दो वीडियो शेयर किया है जिसमें कंगना ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है। इस वीडियो में कंगना ने भारतीय मीडिया के बारे में बात करते हुए पत्रकारों को उन्होंने न सिर्फ ‘देशद्रोही’ बल्कि ‘दोगली बातें करने वाला’, ‘अनपढ़’ और ’50 से 60 रुपयों में बिकने वाला’ बताया है।

इसके अलावा कंगना ने अपने वीडियो में किसी भी पत्रकार का नाम न लेते हुए मीडियाकर्मियों पर गंभीर और बेतुका आरोप लगाई हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पहले वीडियो में तो उन्होंने मीडिया को उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद कहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे वीडियो में पत्रकारों को काफी बुरा भला बोली हैं।

कंगना ने अपने वीडियो में कहा कि ये मीडिया देश के लिए गंदे, भद्दे विचार फैलाते हैं, साथ ही देशद्रोहिता को बढ़ावा देते हुए देश की एकता पर प्रहार करते हैं। उन्होंने कहा कि ये पत्रकार मुफ्त में खाने के लिए प्रेस कॉन्फेंस में पहुंच जाते हैं। वीडियो में कंगना रनौत ने बताया कि मैंने एक पत्रकार को अपने काम की, इवेंट और फिल्म की खिल्ली उड़ाते देखा था। इनके पास कोई तर्क-वितर्क या विचार नहीं हैं, बल्कि ये मुफ्त का खाना खाने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचते हैं।

कंगना ने अपने वीडियो में पत्रकारों को नालायक बताते हुए कहा कि तुम लोग इतने सस्ते हो कि 50 से 60 रुपए में बिक जाते हो। कंगना ने मीडिया से खुद को बैन करने का अनुरोध करते हुए कहा कि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से तुम्हारे घर में चूल्हा जले, इसलिए मुझे बैन करो।

क्या है मामला?

दरअसल, रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म के प्रमोशन के लिए बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कंगना ने कथित तौर पर पीटीआई के पत्रकार जस्टिन राव के सवाल को बीच में काटते हुए कहा था कि वह उन्हें “बदनाम करने के लिए अभियान” चला रहे हैं। इस दौरान कंगना ने राव पर उनकी फिल्म “मणिकर्णिका” को लेकर नकारात्मक लेखन का भी आरोप लगाया था।

दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के गाने ‘वखरा स्वैग’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान पीटीआई के पत्रकार के साथ उनकी बहस हो गई जो बाद में काफी आगे बढ़ गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने जैसे ही अपना नाम बताया, कंगना उस पर भड़क उठीं और कई मिनट तक वो पत्रकार से झगड़ती रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना ने पत्रकार से कहा, ‘तुम तो हमारे दुश्मन बन गए हो यार। बड़ी घटिया बातें लिख रहे हो।कितनी ज्यादा गंदी-गंदी बातें लिख रहे हो। इतना गंदा सोचते कैसे हो।’

पत्रकार द्वारा इस बात का विरोध करने पर उन्होंने आगे कहा, ‘तुम्हारे लिए ऐसा करना ठीक है? तुमने कहा कि मैं जिंगोस्टिक महिला हूं, जिसने मणिकर्णिका बनाई है। क्या राष्ट्रवाद पर फिल्म बनाकर मैंने कोई गलती कर दी?’ इसके बाद कंगना रनौत की काफी निंदा शुरू हो गई और सोशल मीडिया पर इस बर्ताव के लिए कंगना से माफी की मांग होने लगी।’

 

Previous articleVIDEO: दलित युवक से शादी के बाद बेटी का वीडियो वायरल होने पर BJP विधायक राजेश मिश्रा बोले- ‘मैंने नहीं दी धमकी’
Next articleकर्नाटक संकट: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्पीकर को इस्तीफा सौंप फिर बेंगलुरु से मुंबई होटल लौटे बागी विधायक